करवा चौथ पर समलैंगिक महिलाओं के व्रत वाले विज्ञापन को वापस लेने पर भड़कीं पूजा भट्ट
हाल ही एक कंपनी का विज्ञापन सामने आया था जिसमें करवा चौथ पर दो समलैंगिक महिलाएं एक-दूसरे पर व्रत रखती हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी और कहा कि हिंदुओं त्योहारों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आलोचना की और कार्रवाई करने की चेतावनी दी। मामला बढ़ने पर कंपनी ने अपना विज्ञापन वापस ले लिया। साथ ही ट्वीट किया कि हम अपना कैम्पेन वापस लेते हैं और अनजाने में लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए बिना शर्त माफी मांगते हैं।
इस पर फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट भड़क गईं। उन्होंने ट्वीट किया कि बस यही करते रहो: स्लैम, बम, बैन। मैं फेयरनेस क्रीम का समर्थन नहीं करती, लेकिन विज्ञापन में बराबरी और गर्व को सेलिब्रेट किया जा रहा था।
बहरहाल ज्यादातर लोगों ने विज्ञापन को नापसंद किया और तीखी प्रतिक्रियाओं को देखते हुए कंपनी को विज्ञापन वापस लेना पड़ा।