मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nawazuddin siddiqui and his family members placed under 14 day quarantine after they reach up in lockdown
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 मई 2020 (11:44 IST)

लॉकडाउन के बीच ईद मनाने मुंबई से उत्तर प्रदेश पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, 14 दिन के लिए हुए क्वारंटीन

लॉकडाउन के बीच ईद मनाने मुंबई से उत्तर प्रदेश पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, 14 दिन के लिए हुए क्वारंटीन - nawazuddin siddiqui and his family members placed under 14 day quarantine after they reach up in lockdown
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन 4 लागू कर दिया गया है। वहीं, खबर आई है कि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनका परिवार ईद का त्योहार मनाने के लिए लॉकडाउन के बीच ही अपने गांव बुढाना, उत्तर प्रदेश पहुंचे।

 
मुंबई से उत्तर प्रदेश तक का सफर करने के कारण नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार को 14 दिन के क्वारंटीन किया गया है। अभिनेता व उनके परिवार के सदस्यों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई। राहत की बात यह है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।
 
खबरों के अनुसार महाराष्ट्र सरकार से अनुमति लेकर नवाजुद्दीन 15 मई को अपने घर पहुंचे हैं। यहां उन्हें अपने परिवार के साथ 25 मई तक क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'घूमकेतू' का टीजर रिलीज हुआ है। यह टीजर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। नवाजुद्दीन की यह फिल्म 22 मई को जी 5 पर रिलीज होने वाली है। 
 
ये भी पढ़ें
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई सुलह, लॉकडाउन के बाद शो में साथ आएंगे नजर!