• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. music academy to be established in indore in the name of lata mangeshkar
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (12:02 IST)

इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से स्थापित होगी संगीत अकादमी, दिया जाएगा लता मंगेशकर पुरस्कार

इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से स्थापित होगी संगीत अकादमी, दिया जाएगा लता मंगेशकर पुरस्कार - music academy to be established in indore in the name of lata mangeshkar
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। भारत रत्न लता जी के निधन से देश में शोक की लहर है। लता मंगेशकर का जन्म 28 सिंतबर 1929 को मध्यप्रदेश में इंदौर शहर में हुआ था।

 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लता मंगेशकर की स्मृति में उनके नाम से इंदौर में संगीत अकादमी स्थापित करने की घोषणा की है। शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम के दौरान इस बात की घोषणा की।
 
सीएम शिवराज ने कहा, इंदौर में स्वर्गीय लता मंगेशकर के नाम पर संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी। एक संग्रहालय भी बनाया जाएगा, जिसमें लता जी ने जब भी, जो भी गाया है, वह उपलब्ध रहेगा। इंदौर में ही उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी और उनके जन्मदिन पर हर वर्ष लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा।
 
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी याद में संगीत प्रेमियों के साथ वट वृक्ष लगाया। सीएम चौहान ने कहा कि लता जी के जाने से उनके मन में ऐसी रिक्तता आई है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।
 
सीएम चौहान ने कहा कि लता जी केवल संगीत जगत की ही रोशनी नहीं थी, वह देशभक्ति का एक ऐसा हस्ताक्षर थीं, जिससे पूरा देश यहां तक कि बड़े-बड़े राजनेता भी प्रेरणा लेते थे। उनके जन्मदिन पर अब हर साल लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा। दीदी हम तुम्हें न भुला पाएंगे, उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि। 
 
उन्होंने कहा कि अपने गीत-संगीत के माध्यम से लता जी हमारे बीच बनी रहेंगी। आज उनकी स्मृति में संगीत के ख्यातिनाम साथियों के साथ वट वृक्ष लगाया है। इंदौर में उनका जन्म हुआ था। इसलिए हम यह निर्णय ले रहे हैं कि इंदौर में उनके नाम पर संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी, जहां बच्चे सुरों की साधना करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट के अलावा फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आएंगी यह एक्ट्रेस