ऑस्कर 2024 की रेस से बाहर हुई मलयालम फिल्म '2018 : एवरीवन इज ए हीरो'
movie 2018 everyone is a hero: मलयालम फिल्म '2018 : एवरीवन इज ए हीरो' को भारत की ओर से ऑस्कर्स 2024 में ऑफिशियल एंट्री मिली थी। इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटगरी में भेजा गया था। लेकिन अब '2018' ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है।
'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' ने शुक्रवार को ऑस्कर 2024 के लिए अपनी शॉर्टलिस्ट फिल्मों की घोषणा की है। इसमें फिल्म '2018' का नाम शामिल नहीं है। वहीं विक्रांत मैसी स्टारर '12वीं फेल' भी ऑस्कर से बाहर हो गई है। इस फिल्मम को इंडिपेंडेंट नॉमिनेशन के जरिए ऑस्कर के लिए सबमिट किया गया था।
'2018' के ऑस्कर से बाहर होने पर फिल्म के निर्देशक ने भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है। फिल्म के निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हर किसी का शुक्रिया, जिन्होंने हमें सपोर्ट किया। मगर अफसोस की बात है कि हमारी फिल्म '2018- एवरीवन इज ए हीरो' दुनिया भर की 88 अंतरराष्ट्रीय भाषा की फिल्मों में से आखिरी 15 फिल्मों में जगह नहीं बना पाई है।
उन्होंने लिखा, आप सभी को निराश करने के लिए मैं अपने सभी फैंस और समर्थकों से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। फिर भी, इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर एक सपने जैसी जर्नी रही है। इस जर्नी को मैं हमेशा हमेशा याद रखूंगा।
बता दें कि फिल्म '2018 : एवरीवन इज ए हीरो' साल 2018 में केरल में आई भीषण बाढ़ पर आधारित है। इस आपदा में लगभग 483 लोगों की जान गई थी। फिल्म में उस समय के सारे तथ्यों को दर्शाया गया है। फिल्म में इंसानियत को भी सबसे ज्यादा दिखाया गया है।
जूड एंथनी जोसेफ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टोवीनो थॉमस, कनचाको बाम, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली जैसे सितारे नजर आए थे। यह फिल्म मई 2023 में रिलीज की गई थी। फिल्म निर्माताओं के अनुसार, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके मलयालम सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।