टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी भी आए कोरोनावायरस की चपेट में, खुद को किया होम आइसोलेट
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार भी इस महामारी की जपेट में आ रहे हैं। अब टीवी के राम-सीता यानी अभिनेता गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।
My wife Debina & I have tested positive for COVID-19 today. We are touch wood, doing fine and are taking all the necessary precautions, in isolation at home. We request all those who have been in contact with us to take care Thank you all for your love and support
इस बात की जानकारी खुद गुरमीत ने अपने एक ट्वीट के जरिए दी है। गुरमीत ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरी पत्नी देबिना और मैं आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हम काफी बेहतर हैं और सभी जरूरी एहतियात बरत रहे हैं। हम घर पर ही आइसोलेशन में हैं। हम उन सभी लोगों से अपना ध्यान रखने की प्रार्थना करते हैं जो हमारे संपर्क में आए हैं। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।'
गुरमीत की पत्नी देबिना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कोरोना होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- हम दोनों का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है। फिलहाल हम बेटर फील कर रहे हैं। हम अपना पूरा ध्यान रखे हुए है और सभी से प्रार्थना करते है कि हमारे जल्दी ठीक होने की दुआ करे।
गौरतलब है कि गुरमीत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द वाइफ' की शूटिंग में व्यस्त हैं। खबरों के अनुसार गुरमीत ने बताया कि वह इस फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर गए थे। हालांकि, जाने से पूरी टीम का कोरोना टेस्ट हुआ था और वहां पहुंचकर भी सभी का टेस्ट किया गया। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव थी। उन्होंने बताया कि वह 17 सितंबर को मुंबई लौटे थे। शूटिंग के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया था।
बता दें कि गुरमीत और देबिना की पहली मुलाकात 2006 में एक टैलेंट हंट कॉन्टेस्ट के दौरान हुई थी। गुरमीत देबिना की रूममेट के बॉयफ्रेंड के फ्रेंड थे, इसलिए अक्सर उनके घर आते रहते थे। दोनों 2008 में टेलीविजन सीरीज 'रामायण' में साथ काम किया था। इस सीरियल में उन्होंने राम और सीता का किरदार निभाया था। यही से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और छोटे पर्दे का यह कपल रियल लाइफ में शादी के बंधन में बंध गया।