गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dhoni produce mythological sci fi web series based book
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020 (14:42 IST)

क्रिकेट से संन्यास के बाद मनोरंजन जगत में कदम रखने जा रहे धोनी, वेब सीरीज करेंगे प्रोड्यूस

क्रिकेट से संन्यास के बाद मनोरंजन जगत में कदम रखने जा रहे धोनी, वेब सीरीज करेंगे प्रोड्यूस - dhoni produce mythological sci fi web series based book
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। फैंस ये जानने के लिए उत्सुक थे कि आखिर धोनी रिटायरमेंट के बाद क्या करने वाले हैं। तो अब उनकी पत्नी साक्षी ने धोनी के रिटायरमेंट के बाद के प्लान्स का खुलासा कर दिया है।

 
खबरों के अनुसार धोनी एक वेब सीरीज को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। क्रिकेटर की पत्नी साक्षी ने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया है। साक्षी और एमएसडी ने अपने बैनर धोनी एंटरटेनमेंट को 2019 में डॉक्यूमेंट्री ‘द रोर ऑफ द लायन’ के साथ लॉन्च किया था।
 
अब, वे एक ऐसी वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, जो कि एक नवोदित लेखक द्वारा लिखित एक अप्रकाशित पुस्तक का रूपांतरण है। साक्षी ने कहा, मैंने क्रिएटिव एक्शन में विचार और सोच पेश करने की प्रक्रिया पर अधिक ध्यान दिया है। स्क्रीन पर जीवन के लिए एक अवधारणा को देखने की खुशी मुझे मंत्रमुग्ध करती है, और हम यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रक्रिया बेहतरीन हो।

 
उन्होंने कहा, जब हम ‘द रोर ऑफ द लायन’ बना रहे थे, तो हमने सोचा कि यह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने का सही समय है। नई परियोजना असाधारण रूप से अच्छी तरह से लिखी गई है और लेखक द्वारा बनाई गई दुनिया रोमांचक है जिसे हम आपकी स्क्रीन पर लाने का इंतजार कर रहे हैं, यह जादुई यथार्थवाद है। यह पौराणिक साइंस-फिक्शन है जो एक रहस्यमय ‘अघोरी’ की यात्रा के बारे में बताता है।
 
बताया जा रहा है इस सीरीज के लिए स्टारकास्ट की तलाश जारी है। वहीं अभी इस पर भी विचार होना है कि इस सीरीज को शूट कहा किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
'बिग बॉस 14' के प्रीमियर में धमाल मचाने से पहले हिना खान ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल