अमिताभ बच्चन को पसंद आई अभिषेक बच्चन की 'बॉब बिस्वास', बेटे की तारीफ में कही यह बात
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म 'बॉब बिस्वास' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 3 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जी5 पर रिलीज हुई है। फिल्म 'बॉब बिस्वास' में अभिषेक बच्चन के साथ चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका में हैं।
इस फिल्म को शाहरूख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन तले निर्मित किया गया है। फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष की पुत्री दिया अन्नपूर्णा घोष ने किया है। यह फिल्म वर्ष 2012 में रिलीज विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' का स्पिन-ऑफ है।
फिल्म बॉब बिस्वास में अभिषेक, बॉब के किरदार में हैं जबकि चित्रांगदा सिंह उनकी पत्नी का रोल निभा रही हैं। अमिताभ बच्चन ने फिल्म बॉब बिस्वास में अभिषेक बच्चन के अभिनय की तारीफ की है। अभिषेक की तारीफ में अमिताभ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
T 4114 - "मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ।
जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे ।"
~ हरिवंश राय बच्चन
मेरा बेटा, मेरा उत्तराधिकारी .. My pride, my son , my inheritor
अमिताभ ने अपने पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता को भी पोस्ट किया है। इसमें लिखा है, 'मेरे बेटे, बेटे होने से उत्तारिधिकारी नहीं होंगे। जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे। हरिवंश राय बच्चन, मेरा बेटा मेरा उत्तराधिकारी।
अभिषेक बच्चन भी अपने पिता से मिली इस तारीफ पर रिएक्ट करने से खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'बस अब और क्या चाहिए। लेकिन... तू ना थकेगा कभी, तू ना रुकेगा कभी, तू ना मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।