गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. armaan malik delete all posts from instagram account and he wrote only post i cant take it anymore
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 मार्च 2020 (14:53 IST)

अरमान मलिक ने डिलीट किए इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट, लिखा- अब और नहीं, फैंस हुए हैरान

अरमान मलिक ने डिलीट किए इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट, लिखा- अब और नहीं, फैंस हुए हैरान - armaan malik delete all posts from instagram account and he wrote only post i cant take it anymore
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ अपने फोटोज और विडियोज शेयर करते रहते हैं। अब अरमान ने अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट्स डिलीट करके फैंस में खलबली मचा दी है।

 
हाल ही में अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब पोस्ट किया। इस पोस्ट में अरमान मलिक ने ब्लैक स्क्रीन पर लिखा है, 'अब मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता।' इतना ही नही अरमान मलिक ने सोशल मीडिया से अपने पहले के सभी पोस्ट भी डिलीट कर दिए हैं।
 
अरमान के इस कदम से सभी काफी हैरान है और इसकी वहज जानने के लिए कमेंट बॉक्स में उनसे सवाल कर रहे हैं। अरमान मालिक ने यह पोस्ट देर रात शेयर की थी। टीवी सेलिब्रिटीज और बिग बॉस कंटेस्टेंट सुयश राय ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा हैं कि ‘उनका अकाउंट हैक्ड हुआ होगा?’ 
अरमान की इस पोस्ट के बाद फैंस को लगने लगा है कि शायद वह डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे हैं और काफी परेशान हैं। बता दें कि 2019, में अरमान मालिक डिप्रेशन में थे। वहीँ अरमान मलिक ने अपने स्कूल के दिनों के कुछ खुलासे किए थे। अरमान ने बताया था कि स्कूल के दिनों में उन्हें काफी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ा था।

अरमान ने कहा, ‘मुझे स्कूल में बहुत तंग किया जाता था जिसकी वजह से मैं तमाम परेशानियों में होकर गुजरा हूं। इस बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता है, लेकिन अब अपनी एक्टिविटी से मैं लोगों को यह जताना चाहता हूं कि अरमान मलिक का एक ऐसा भी हिस्सा है जो बेहद मानवीय है, जो हर किसी के बेहद करीब है। मैं किसी आम बच्चे के जैसा ही हूं।’ 
 
युवाओं के बीच अरमान मलिक की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह बोल दो न जारा (अजहर, 2016), मैं रहूं या ना रहूं (एल्बम, 2015), पहला प्यार (कबीर सिंह, 2019), सब तेरा (बाघी, 2016), नैना (खूबसूरत, 2015) जैसे गानों के लिए लोकप्रिय हैं। 2016 में उन्हें फिल्मफेयर आरडी बर्मन पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि हाल ही में, उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अरमान मालिक और अमाल मालिक दोनों भाई है और अनु मालिक के भतीजे है।
ये भी पढ़ें
Whatt! सूर्यवंशी में अक्षय कुमार ने बिना हारनेस के किया यह खतरनाक स्टंट