अमिताभ बच्चन को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए सिनेमा क्षेत्र के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें यह सम्मान दिया।
समारोह में जया बच्चन, अभिषेक बच्चन के साथ ही कई गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं।
पुरस्कार के बाद अमिताभ बच्चन ने सम्मान के लिए सभी का आभार माना। उन्होंने कहा कि मैं विनम्रता से पुरस्कार स्वीकार करता हूं। जब पुरस्कार के लिए मेरे नाम का ऐलान हुआ तो एक बार तो मेरे मन में संदेह था कि कहीं यह संकेत तो नहीं था कि फिल्मी दुनिया में आपका काम अब पूरा हो गया। अभी बहुत काम बाकी है। सम्मान के लिए आप सभी का धन्यवाद।
अमिताभ बच्चन अस्वस्थता के चलते 23 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाए। इस समारोह में उन्हें यह सम्मान दिया जाना था। दादा साहेब फाल्के पुरस्कार अमिताभ समेत 50 हस्तियों को दिया जा चुका है।