सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan accused of stealing poetry of tisha agarwal
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (13:21 IST)

अमिताभ बच्चन पर महिला कवि ने लगाया यह आरोप, बोलीं- आपकी पोस्ट की कॉपी करें और...

अमिताभ बच्चन पर महिला कवि ने लगाया यह आरोप, बोलीं- आपकी पोस्ट की कॉपी करें और... - amitabh bachchan accused of stealing poetry of tisha agarwal
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपने निजी जीवन और दुनिया से जुड़ी किसी ना किसी चीज को लेकर चर्चा करते रहते हैं। वे अक्सर कविताएं भी शेयर करते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक कविता शेयर की। लेकिन इस कविता ने उन्हें विवाद में लाकर खड़ा कर दिया है।

 
अमिताभ बच्चन अक्सर अपने पिताजी की कविता के जरिए फैंस को जीवन का मतलब समझाते नजर आते हैं। इस बार उन्होंने किसी और की लिखी हुई कविता का इस्तेमाल किया जो कि उन्हीं पर भारी पड़ गया। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ऐसी कविता पोस्ट की जिसके कारण उन पर चोरी का आरोप लग गया। 
 
अमिताभ ने सोशल मीडिया पर कविता शेयर की, थोड़ी पानी रंज का उबालिए, खूब सारा दूध खुशियों का, थोड़ी पत्तियां ख्यालों की, थोड़े गम को कूटकर बारीक, हंसी की चीनी मिला दीजिए, उबलने दीजिए ख्वाबों को कुछ देर तक.. यह जिंदगी की चाय है जनाब, इसे तसल्ली के कप में छानकर, घूंट घूंट कर मजा लीजिए। 
 
अमिताभ की शेयर की इस कविता पर टीशा अग्रवाल नाम की महिला ने दावा किया है कि ये उनकी कविता है। उन्होंने अमिताभ कर पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, अमिताभ बच्चन आपकी पोस्ट की कॉपी करें और क्रेडिट भी न दें। क्रेडिट दे देते तो हम खुश हो लेते। 
 
खबरों के अनुसार टीशा अग्रवाल का ये दावा बिल्कुल सही बताया जा रहा है, उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर ऐसी कई कविता लिखी है। चाय को लेकर लिखी गई उनकी ये कविता 24 अप्रैल 2020 की है। टीशा अग्रवाल के इस पोस्ट पर अमिताभ बच्चन ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 
 
ये भी पढ़ें
कुली नं. 1 : फिल्म समीक्षा