एक्टर आदित्य सिंह राजपूत का निधन, बाथरूम में पाए गए मृत
Aditya Singh Rajput: मॉडल और एक्टर आदित्य सिंह राजपूत का निधन हो गया है। 25 साल के आदित्य सोमवार की दोपहर को अपने घर के बाथरूम में मृत अवस्था में पाए गए। आदित्य मुंबई के अंधेरी इलाके में रहते थे। आदित्य की लाश सबसे पहले उनके दोस्त ने देखी। इसके बाद वह तत्काल बिल्डिंग के वॉचमैन के साथ उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां आदित्य को मृत घोषित कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि आदित्य सिंह राजपूत की मौत का कारण ड्रग्स का ओवरडोज हो सकता है। मुंबई पुलिस ने एक्टर की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही आदित्य की मौत के असली कारण का खुलासा होगा।
आदित्य राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। उन्हें लोकप्रियता टीवी रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' से मिली थी। आदित्य सिंह राजपूत ने 300 से अधिक टीवी विज्ञापनों में काम किया था। एक्टिंग की दुनिया में स्ट्रगल करते हुए उन्होंने अपना ब्रांड 'पॉप कल्चर' शुरू किया, जिसके तहत वह कास्टिंग डायरेक्टर का काम करते थे।
आदित्य सिंह राजपूत ने वेब सीरीज 'गंदी बात' में भी काम किया था। इसके अलावा उन्होंने क्रांतिवीर, मैंने गांधी को नहीं मारा जैसी फिल्मों में काम किया। आदित्य की मुंबई की पेज-3 पार्टीज से लेकर फिल्मी दुनिया में अच्छी खासी पकड़ मानी जाती थी।