गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. abhishek bachchan first look from amazon prime video breathe into the shadows out
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 जून 2020 (16:19 IST)

वेब सीरीज 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' से अभिषेक बच्चन का फर्स्ट लुक आया सामने, इस‍ दिन रिलीज होगा ट्रेलर

वेब सीरीज 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' से अभिषेक बच्चन का फर्स्ट लुक आया सामने, इस‍ दिन रिलीज होगा ट्रेलर - abhishek bachchan first look from amazon prime video breathe into the shadows out
अभिषेक बच्चन अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'ब्रीदः इनटू द शैडोज' के साथ डिजिटल कंटेंट की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा रचित, मनोवैज्ञानिक क्राइम थ्रिलर 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' की पिछले हफ्ते हुई लॉन्च डेट की घोषणा के बाद अब अभिषेक बच्चन का पहला लुक रिलीज हो गया है।

 
पोस्टर में अभिषेक बच्चन काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में अमित साध एक बार फिर सीनियर इंस्पेक्टर कबीर सावंत की भूमिका दोहराते हुए दिखाई देंगे। 10 जुलाई, 2020 में रिलीज होने के लिए तैयार, अमेजन ओरिजिनल में लोकप्रिय कलाकार निथ्या मेनन और सैयामी खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 
 
इस सीरीज़ में अभिषेक बच्चन का फर्स्ट लुक एक डार्क और इंटेंस मिजाज को दर्शाता है, जहां वह एक गुमशुदा बच्चे के पोस्टर पर एक गहन लुक साझा करते हुए नज़र आ रहे हैं। अपने इस पहले लुक में, अभिषेक रहस्यपूर्ण और प्रभावशाली दिखाई दे रहे है।

अपने लुक के  बारे में बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा, अमेजन ओरिजिनल 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' के साथ मेरा डिजिटल ऑन-स्क्रीन डेब्यू करने का रोमांच हाल ही में पिछले शुक्रवार को की गई घोषणा के साथ अधिक बढ़ गया है। शो की लॉन्च तारीख की घोषणा के बाद से मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसने नए दर्शकों से जुड़ने के लिए लगातार विकसित होने के मेरे विश्वास को बढ़ावा दिया है।
 
मैं अपनी पहली डिजिटल श्रृंखला लॉन्च के लिए खुश हूं जो रोमांचक, शैली-परिभाषित कंटेंट का एक आदर्श उदाहरण है जिसे हम अब अपनी सुविधानुसार देख सकते हैं। मैं निश्चित रूप से आने वाले दिनों की प्रतीक्षा कर रहा हूं क्योंकि हम धीरे-धीरे दुनियां के सामने ब्रीद: इन टू द शैडोज का खुलासा कर रहे है।
 
यह सीरीज़ अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा रचित व निर्मित है और मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित है। शो को भवानी अय्यर, विक्रम तुली, अरशद सैयद और मयंक शर्मा ने चतुराई से लिखा है। शो का ट्रेलर 1 जुलाई 2020 के दिन लॉन्च किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'लक्ष्य' ने पूरे किए 16 साल, निर्माता रितेश सिधवानी ने सैनिकों के लिए एक विशेष संदेश किया शेयर