शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक रिव्यू
  4. Royal Enfield Scram 411 lanched in February 2022
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (18:01 IST)

Royal Enfield लांच करेगी अब तक की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक, फीचर्स उड़ा देंगे होश

Royal Enfield लांच करेगी अब तक की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक, फीचर्स उड़ा देंगे होश - Royal Enfield Scram 411 lanched in February 2022
Royal Enfield 2022 में कई बड़े लॉन्च करने वाली है। कंपनी का अगला लॉन्च किफायती और हिमालयन सीरीज पर आधारित एडवेंचर बाइक होगी। रॉयल एनफील्‍ड ने अपनी हिमालयन सीरीज पर आधारित नई बाइक RE Scram 411 फरवरी में लांच करने जा रही है। खबरों के मुताबिक अभी इसके आधिकारिक नाम की घोषणा नहीं की गई है।
कंपनी सबसे पहले इस बाइक को लांच करेगी। उसके बाद वर्षभर नई बाइक्स लांच करेगी। रॉयल एफील्‍ड की नई एडवेंचर बाइक के इंजन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि नई बाइक में LS410, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन का प्रयोग किया जाएगा। ये 411cc पावर जेनरेट करेगा। 
 
इसके अलावा बाइक के ट्रांसमिशन और गियरिंग के साथ इसका कुल आउटपुट भी पहले जैसा ही रह सकता है। यह बाइक रोड ओरिएंटेड और कंपनी की दूसरी बाइक से किफायती बताई जा रही है।

इसकी कीमत के बादर में भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि भारतीय ऑटोमेकर अपनी नई बाइक को रॉयन एनफील्‍ड स्‍क्रैम 411 को हिमालयन सीरीज कह बाइक से कम कीमत पर लॉन्च करेगी। स्क्रैम 411 में लंबी विंडस्क्रीन अपफ्रंट, स्प्लिट सीट्स, स्टैंडर्ड लगेज रैक, बड़े फ्रंट व्हील, नया रियर मडगार्ड और पिलर ग्रैब रेल का इस्तेमाल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
Bajaj Auto के लिए मुश्किल रहा नवंबर महीना, बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट आई