150km रेंज वाला Electa इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लांच, Ola S1 Pro से होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। कंपनियां भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक वाहन बाजार में उतार रही हैं। ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी वन-मोटो ने अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्टा लांच कर दिया। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 किमी की शानदार रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।
स्कूटर में ऑल-एलईडी लाइटिंग और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जो वन ऐप से लैस है। इसमें जियोफेंसिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, आईओटी, मैंटेनैंस अलर्ट, राइडिंग बिहेवियर जैसी एडवांस फीचर्स मौजूद है। भारत में कदम रखने के एक महीने बाद ही इस ब्रिटिश ईवी कंपनी वन मोटो ने 1.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर इलेक्टा (Electa) नाम से एक नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। यह सिंगल वेरिएंट में खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा।
लुक की बात करें तो इलेक्टा (Electa) का डिजाइन 1970 और 80 के समय के एक क्लासिक रेट्रो जैसा है। यह 20वीं सदी के पुराने वेस्पा मॉडल की याद दिलाता है, जिसमें इसी स्टाइल वाले राउंट शेप वाले हेडलैंप और टेललैंप, पतले और गोल फ्रंट एप्रन हैं।
फ्लेयर्ड रियर फेंडर केसाथ स्कूटर का पिछला हिस्सा वेस्पा क्लासिक जैसा दिखता है। फ्रंट एप्रन, फ्लोरबोर्ड, रियरव्यू मिरर, हेडलैम्प बेज़ल और रियर लगेज रैक में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्रीमियम अपील देता है। इसमें पीछे बैठने वालों के लिए काफी स्पेस है।