• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. nexgen energia launches affordable electric two wheeler at rs 36999
Written By
Last Updated :नोएडा , गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (23:52 IST)

अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत सिर्फ 36,990 रुपए

अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत सिर्फ 36,990 रुपए - nexgen energia launches affordable electric two wheeler at rs 36999
इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी नेक्सजेन एनर्जिया ने 36,990 रुपए की कीमत वाला किफायती दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में उतारा है। नोएडा स्थित कंपनी ने कहा कि उद्यमी एवं अभिनेता सुनील शेट्टी ने इस दोपहिया ईवी मॉडल का अनावरण किया। इसकी कीमत 36,990 रुपए से शुरू होती है जो कंपनी का सबसे किफायती मॉडल है।
 
कंपनी ने कहा कि यह मॉडल आने वाली पीढ़ी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
 
नेक्सजेन एनर्जिया के चेयरमैन पीयूष द्विवेदी ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहन को सबके लिए व्यवहार्य बनाना है ताकि भविष्य को हरित बनाया जा सके।
 
कंपनी का उद्देश्य चालू वित्त वर्ष में 500 करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री करना, 500 से अधिक वितरक नेटवर्क स्थापित करना और ईवी क्षेत्र में लगभग 50,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करना है।
 
कंपनी अगले वित्त वर्ष में दुनिया का सबसे किफायती चार-पहिया वाहन पेश करने की योजना पर काम कर रही है जिसकी कीमत 5 लाख रुपए से भी कम होगी। एजेंसियां