गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. Hero Xtreme 125R launched in India; rivals TVS Raider 125
Last Updated : मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (16:28 IST)

Hero Xtreme 125R : स्टाइलिश लुक और धांसू माइलेज के साथ लॉन्च हीरो की धमाकेदार बाइक, TVS Raider 125 को देगी टक्कर

Hero Xtreme 125R : स्टाइलिश लुक और धांसू माइलेज के साथ लॉन्च हीरो की धमाकेदार बाइक, TVS Raider 125 को देगी टक्कर - Hero Xtreme 125R launched in India; rivals TVS Raider 125
Hero Xtreme 125R launched  : Hero MotoCorp ने 125 सीसी सेगमेंट में अपनी नई मोटरसाइकल Hero Xtreme 125 को लॉन्च किया है। प्राइज और फीचर के सैगमेंट में यह TVS Raider 125 को टक्कर देगी। कीमत की बात की जाए तो इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 95000 रुपए और एबीएस वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 99,500 रुपए है। 20 फरवरी से आप इसे हीरो शोरूम से खरीद सकेंगे।
 
क्या है माइलेज : Hero Xtreme 125R के इंजन-पावर और माइलेज की बात करें तो इसमें 125 सीसी का सेगमेंट फर्स्ट एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8250 आरपीएम पर 11.39 एचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक बाइक की माइलेज 66 kmpl तक की है।

इसमें सिंगल और डुअल चैनल एबीएस के साथ ही इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे ऑप्शन मिलते हैं। इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है।
 
कैसा है डिजाइन : Hero Xtreme 125R के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह अपने सेगमेंट की बाकी सारी पॉपुलर मोटरसाइकल, जैसे टीवीएस रेडर, हीरो ग्लैमर और बजाज पल्सर 125 समेत अन्य प्रोडक्ट्स से बेहतर दिखती है।

इसके फ्रंट लुक में एलईडी हेडलाइट्स काफी अच्छे हैं। 3 कलर ऑप्शन में आई इस बाइक में टेललाइट्स और ब्लिंकर्स भी एलईडी हैं। इसमें शार्प फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट सेटअप और स्प्लिट ग्रैब रेल्स के साथ ही टायर हगर भी दिए गए हैं, जिससे इसका स्पोर्टी लुक और ज्यादा निखरता है।
ये भी पढ़ें
Mahua Moitra case: सीबीआई ने वकील देहाद्राई को पेश होने के लिए कहा