• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. Bajaj Chetak Urban price
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 दिसंबर 2023 (01:09 IST)

113 KM दौड़ेगा बजाज का यह सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 4.5 घंटे में होगा फुल चार्ज

113 KM दौड़ेगा बजाज का यह सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 4.5 घंटे में होगा फुल चार्ज - Bajaj Chetak Urban price
Bajaj Chetak Urban : बजाज (Bajaj) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक नया वेरिएंट चेतक अर्बन लॉन्च कर दिया है। इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए रखी गई है। 'Tecpac' वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 1.21 लाख रुपए खर्च करने होंगे। 'टेकपैक' वेरिएंट में कई शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं और परफॉर्मेंस के लिहाज से भी यह ज्यादा दमदार है।
 
कंपनी की वेबसाइट पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की IDC-सर्टिफाइड रेंज 113 Km बताई गई है। मौजूदा चेतक की रेंज 108 Km है। चेतक अर्बन में पहले के वेरिएंट के मुकाबले 5 Km की ज्यादा रेंज मिलेगी। हालांकि अर्बन के मामले में, यह IDC-सर्टिफाइड रेंज है, जबकि मौजूदा चेतक प्रीमियम के लिए, रियल वर्ल्ड रेंज 108 किमी है और इसकी IDC रेटिंग 126Km है।
 
अर्बन वास्तविकता में थोड़ी कम रेंज ऑफर करेगा। वेबसाइट के मुताबिक नए चेतक अर्बन में मौजूदा मॉडल की तरह ही 2.9kWh का बैटरी पैक मिलता है। अर्बन मौजूदा चेतक प्रीमियम से पीछे नजर आता है। 
 
चेतक अर्बन में स्टैंडर्ड चार्जर का चार्जिंग रेट 800W से घटकर 650W हो गया है, जिसकी वजह से इसका चार्जिंग टाइम 3.50 घंटे से बढ़कर 4.50 घंटे हो गया है। चेतक का अर्बन वैरिएंट दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक (drum brakes) के साथ आता है।  
 
कितनी है टॉप स्पीड : चेतक अर्बन में चेतक के प्रीमियम वेरिएंट की तरह ही कलर LCD डिस्प्ले मिलता है। स्टैंडर्ड तौर पर अर्बन 63 kph की टॉप स्पीड ऑफर करता है। ये सिर्फ सिंगल राइडिंग मोड Eco के साथ आता है।
 
इसके 'Tecpac' वेरिएंट में टॉप स्पीड 73kph तक जाती है और इसमें आपको स्पोर्ट राइडिंग मोड भी मिलता है। मौजूदा समय में 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ OLA S1 Pro Gen 2 भारत में सबसे ज्यादा स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बना हुआ है।