भोपाल में डॉग ट्रेनिंग सेंटर में कुत्ते को दी फांसी
Bhopal news in hindi : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डॉग ट्रेनिंग सेंटर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 3 माह से सेंटर पर ट्रेनिंग ले रहे एक कुत्ते को उसके ट्रेनरों ने फांसी दे दी। कुत्ते का कसूर यह था कि वह अपने मालिक को याद कर रोता था।
भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में हुए इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने डीवीआर से डाटा रिकवर कर वीडियो देखा, जिसमें 3 रवि, नेहा और तरुण दास कुत्ते को फांसी लगाते दिख रहे हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ पशु क्रूरता समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
डॉग के मालिक निखिल जायसवाल ने इस मामले की शिकायत मिसरोद पुलिस से की थी। इसमें बताया है कि सहारा स्टेट स्थित डॉग ट्रेनिंग सेंटर के संचालक और कर्मचारियों ने कुत्ते को फांसी लगाकर मार डाला।
निखिल ने पुलिस को बताया कि उसने अपने कुत्ते को 4 माह की ट्रेनिंग पर डॉग सेंटर भेजा था। इसके लिए वह सेंटर को 13 हजार रुपए महीना फीस भी दे रहे थे।
पुलिस को दी गई शिकायत में निखिल ने बताया कि 9 अक्टूबर को रवि ने फोन करके बताया कि उनके डॉग की सांस नहीं चल रही है, वह सेंटर पर ही सीपीआर दे रहे हैं। निखिल ने उसे अस्पताल लेकर जाने का बोला, लेकिन सेंटर वाले अस्पताल नहीं ले गए। शाम को जब वह शाजापुर से सेंटर पहुंचे तो पता चला कि डॉग की मौत हो चुकी है।
Edited by : Nrapendra Gupta