Skin Care Products : साबुन-शैम्पू से भयानक साइड इफेक्ट्स!
खाद्य पदार्थ के बाद आज के वक्त में ड्यूटी पर भी अधिक खर्च होता है। लेकिन अपनी ब्यूटी और स्किन को निखारने के लिए आप कई तरह के महंगे से महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इनमें कई तरह के इंग्रीडिएंट मौजूद होते हैं जो शरीर के लिए नुकसानदायक होते हैं। आपकी स्किन को बेहतर तो बनाते हैं लेकिन आपके लंबे वक्त तक इस्तेमाल करने से त्वचा बेकार हो जाती है। आइए जानते हैं प्रोजेक्ट में मौजूद कौन-कौन से इंग्रीडिएंट जिनसे दूरी बना लेना चाहिए -
- कार्बन ब्लैक - यह फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की बैन प्रोडक्ट सूची में शामिल है। लेकिन यह कई प्रोडक्ट में रहता है। इसके प्रयोग से कैंसर या ऑर्गन टॉक्सिटी का खतरा बढ़ जाता है।
- हैवी मेटल - आर्सेनिक, पारा, एल्युमिनियम, जस्ता, जैसे कई हैवी मेटल्स का पर्सनल केयर प्रोडक्ट में इस्तेमाल किया जाता है। जैसे लिपस्टिक, आईलाइनर, नेल पेंट में इसका इस्तेमाल होता है। गौरतलब है कि अगर यह आपके शरीर में प्रवेश करते हैं तो फर्टिलिटी पर इसका असर पड़ता है।
टाक - प्रोडक्ट में मिलाए जाने वाले टाक हमारे फेफड़ों के दबाव को कम करता है साथ ही फेफड़ों के कैंसर, एंडोमेट्रियल और ओवेरियन कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है।
ट्रिक्लोसन - यह एक सिंथेटिक एंटीबैक्टीरियल एजेंट है। इससे थायराइड फंक्शन डिस्टर्ब होता है साथ ही बैक्टीरियल रेजिस्टेंस भी पैदा करने में सक्षम होता है। आमतौर पर यह केमिकल माउथवॉश, साबुन,क्रीम और डियो में पाया जाता है।
-फ्लेट्स - यह प्लास्टिक में इस्तेमाल होने वाला एक ग्रुप है। इसका प्रयोग कई प्रकार के स्किन केयर प्रोडक्ट में किया जाता है। ये स्किन के लिए हानिकारक भी हो सकता है।