फ्रीजी बालों के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स नहीं, आजमाएं ये घरेलू उपाय
बालों की देखभाल करने के लिए ये है बिलकुल नेचुरल तरीके
Frizzy hair home remedy: खूबसूरत और स्वस्थ बाल सभी को पसंद होते हैं। आज कल बालों को शाइनी और सिल्की बनाने वाले कई ट्रीटमेंट बाज़ार में उपलब्ध हैं। लेकिन आज भी घरेलू नुस्खे बाहरी ट्रीटमेंट से कई ज्यादा सुरक्षित और असरदार माने जाते हैं। गर्मी में अक्सर बालों में फ्रिजीनेस बढ़ने लगती है।
बालों में एलोवेरा जेल लगाने के फायदे
-
एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो कि बालों को भरपूर मात्रा में पोषण देता है।
-
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
-
एलोवेरा जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो बालों को हर तरह के इन्फेक्शन से बचाता है।
बालों की फ्रिजीनेस को कम करने के लिए लगाएं दही और एलोवेरा जेल का हेअर मास्क
-
एक बाउल में 2 से 3 चम्मच दही लें।
-
इसमें एलोवेरा के पौधे की पत्तियों में से जेल को निकालकर डालें।
-
इन दोनों को मिलाकर स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक में लगा लें।
-
1 से 2 घंटों तक के लिए इस हेयर पैक को लगा रहने दें।
-
अब पानी और शैम्पू की मदद से बालों को धो लें।
-
बालों को धोने के बाद कंडीशनर और हेयर सीरम लगा लें।
इस तरह से आप हफ्ते में 2 बार तक आजमा सकती हैं। लगातार इसके इस्तेमाल से बालों का टेक्सचर पहले से अच्छा हो जाएगा।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।