प्राण प्रतिष्ठा से पहले नरेंद्र मोदी की राम भक्ति, 2 दिन में इन मंदिरों के करेंगे दर्शन
Narendra Modi ram bhakti : अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह भगवान राम की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। वे पिछले कई दिनों से यम नियम का पालन करने के साथ ही मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं। 20 और 21 जनवरी को वे तमिलनाडु में रहेंगे और कई मंदिरों में दर्शन करेंगे।
पीएम मोदी आज सुबह करीब 11 बजे तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह यहां विभिन्न विद्वानों से कम्ब रामायणम के छंदों का पाठ भी सुनेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर करीब दो बजे वे रामेश्वरम पहुंचेंगे। वे श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। वह 'श्री रामायण पारायण' कार्यक्रम में भाग लेंगे और शाम को मंदिर परिसर में होने वाली भजन संध्या में भी शामिल होंगे।
पीएम मोदी 21 को धनुषकोडी के कोठंडारामस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। धनुषकोडी के पास मोदी अरिचल मुनाई भी जाएंगे। कहा जाता है कि यहीं पर राम सेतु का निर्माण हुआ था।
Edited by : Nrapendra Gupta