• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम मंदिर अयोध्या
  4. Muslim man sent Sharda Peeth water from PoK to Ayodhya for Pran Pratishtha ceremony
Last Modified: श्रीनगर , रविवार, 21 जनवरी 2024 (00:03 IST)

मुस्लिम व्यक्ति ने POK से अयोध्या भेजा शारदा पीठ का जल

मुस्लिम व्यक्ति ने POK से अयोध्या भेजा शारदा पीठ का जल - Muslim man sent Sharda Peeth water from PoK to Ayodhya for Pran Pratishtha ceremony
Muslim man sent Sharda Peeth water from PoK to Ayodhya : अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इस्तेमाल करने के लिए एक मुस्लिम व्यक्ति ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में स्थित शारदा पीठ कुंड से पवित्र जल एकत्र किया और इसे कूरियर के माध्यम से ब्रिटेन के रास्ते भारत भेजा है।
 
‘सेव शारदा कमेटी कश्मीर’ (एसएससीके) के संस्थापक रविंदर पंडित ने कहा कि 2019 में पुलवामा आतंकवादी हमले के पश्चात बालाकोट पर किए गए हवाई हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच डाक सेवाओं के निलंबन के कारण पवित्र जल को अन्य देश के माध्यम से भेजना पड़ा।
 
उन्होंने कहा, पीओके में शारदा पीठ के शारदा कुंड का पवित्र जल तनवीर अहमद और उनकी टीम द्वारा एकत्र किया गया। एलओसी (नियंत्रण रेखा) के पार नागरिक समाज के हमारे सदस्य इसे इस्लामाबाद ले गए, जहां से इसे ब्रिटेन में उनकी बेटी मगरिबी को भेजा गया।
रविंदर ने कहा, मगरिबी ने इसे कश्मीरी पंडित कार्यकर्ता सोनल शेर को सौंप दिया, जो अगस्त 2023 में भारत के अहमदाबाद आई थीं। वहां से यह दिल्ली में मेरे पास पहुंचा। उन्होंने कहा कि पवित्र जल को यूरोप तक की यात्रा करनी पड़ी क्योंकि बालाकोट अभियान के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच डाक सेवाएं अस्थाई रूप से निलंबित हैं।
रविंदर ने कहा कि एसएससीके सदस्य मंजूनाथ शर्मा ने पवित्र जल विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेताओं को सौंपा, जिन्होंने इसे शनिवार को अयोध्या में वरिष्ठ पदाधिकारी कोटेश्वर राव को सौंपा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Ayodhya Ram Mandir Invitation : इन सेलिब्रिटीज को मिला रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण