Ayodhya पर फैसले से पहले राज्यों और UT के लिए एडवाइजरी
नई दिल्ली। अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर आने वाले बहुप्रतीक्षित फैसले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
एडवाइजरी में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को चौकस रहने को कहा है ताकि फैसले के बाद किसी भी तरह अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हो सके। सभी से कहा है कि देशभर में संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों को नियुक्त किया जाए।
गृह मंत्रालय ने उत्तरप्रदेश के लिए पैरा मिलिट्री दलों की 40 कंपनियां भी भेजी हैं, एक कंपनी में 100 सुरक्षाकर्मी होते हैं। इस तरह कुल 4000 सुरक्षाकर्मी भेजे गए हैं।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में सुनवाई अक्टूबर महीने ही पूरी कर ली थी। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई नवंबर महीने की 17 तारीख को रिटायर हो रहे हैं और समझा जा रहा है कि उनके रिटायरमेंट से पहले अयोध्या पर फैसला आ जाएगा।