Preview : Hyundai लांच करने जा रही है इलेक्ट्रिक SUV Ioniq 5, 481 km की मिलेगी रेंज, जानिए और क्या होंगे फीचर्स
Hyundai अपनी SUV Ioniq 5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि इसकी लांचिग की कोई जानकारी नहीं दी गई है। चेन्नई में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। Hyundai की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू इसी साल फरवरी में हुआ था। माना जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही लांच कर सकती है। खबरों के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 301bhp की पावर और 481 km तक की रेंज देगी।
बोल्ड लुक करेगा आकर्षित : कंपनी इस एसयूवी में बेस्ट ऐरोडाइनैमिक्स के लिए पहली बार क्लैमशेल हुड ऑफर कर रही है, जो पैनल के बीच के गैप्स को कम कर देता है। इसके अलावा फ्रंट बंपर पर दिए गए V-शेप DRL एसयूवी के लुक को और प्रीमियम बना देते हैं।
फोटो देखकर माना जार है कि एसयूवी काफी एडवांस और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आने वाली है। एसयूवी का रियर लुक हिडेन एलईडी टेललाइट के कारण काफी बोल्ड और एग्रेसिव लग रहा है।
कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ऑटो फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स ऑफर कर रही है। इसके साथ ही यहा दी गई कैरेक्टर लाइन्स भी बेहद शानदार लगती हैं। एसयूवी में मिलने वाले वील्ज 20 इंच के हैं। ये वील्स खास पैरामेट्रिक पिक्सल डिजाइन टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं।
Hyundaiने इस कार के केबिन को भी काफी प्रीमियम बनाया है। इसमें यूनिवर्सल आइलैंड जैसे फीचर दिए गए हैं। इस फीचर्स से सेंटर कंसोल को 140mm तक पीछे की ओर स्लाइड किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल फ्रंट सीट दी गई है।
(Image Source : TWITTER @HMGNEWSROOM)