गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Volvo AXC 40 indore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 जुलाई 2018 (19:52 IST)

एक्ससी 40 लांच के साथ इंदौर में सेंट्रल वोल्वो का उद्‍घाटन

एक्ससी 40 लांच के साथ इंदौर में सेंट्रल वोल्वो का उद्‍घाटन - Volvo AXC 40 indore
इंदौर। वोल्वो कार्स ने इंदौर में अपने डीलरशिप‘सेंट्रल वोल्वो’को शुरू किया है। यह नवीनतम डीलरशिप एक अत्याधुनिक 3 एस केंद्र है। यह 18,500 वर्गफुट का शोरूम और सर्विस सेंटर है। इंदौर के नए स्टोर के साथ अब पूरे भारत के 21 शहरों में वोल्वो कार्स के शोरूम की संख्या 23 हो गई है। इंदौर डीलरशिप का उद्घाटन वोल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर चाल्र्स फ्रम्प ने किया। कंपनी इस वर्ष 3 अन्य शोरूम खोलने की तैयारी कर रही है।
 
इस मौके पर नई एक्ससी 40 कार भी लांच की गई। इसके तीन वैरियंट हैं- मोमेंटम (39.9 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत), आर-डिज़ाइन (42.9 लाख रुपए शोरूम कीमत) और इन्स्क्रिप्श्न (43.9 लाख रुपए )। क्लास में सबसे बेहतरीन फीचरों के साथ एक्ससी 40 के लिए लांच के 15 दिनों के अंदर 200 बुकिंग बड़ी उपलब्धि है।
 
चार्ल्स फ्रम्प ने कहा कि मध्यप्रदेश में लक्ज़री कार का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इसमें असीम संभावनाएं हैं। हमें विश्वास है कि इस क्षेत्र में हमारी मौजूदगी से 2020 तक इस सेगमेंट में हमारी हिस्सेदारी दोगुनी करने का मध्यावधि लक्ष्य पूरा हो जाएगा। मुझे विश्वास है कि हमारे पार्टनर सेंट्रल वोल्वो सफलता के इस लक्ष्य पर ले जाने में हमारा साथ देंगे।
 
उन्होंने कहा कि लक्ज़री कार स्पेस में कम्पैक्ट एसयूवी की धूम मची है। यूरोपीय कार ऑफ द ईयर का खिताब जीत चुकी वोल्वो एक्ससी 40 के दम पर हमें पूरा विश्वास है कि हम सबसे आगे निकल जाएंगे। एक्ससी 40 में इस क्लास में प्रमुख रेडार आधारित सुरक्षा तकनीक है जो इस सेगमेंट में बेमिसाल है। एक्ससी 40 नि:संदेह भारत के कम्पैक्ट लक्ज़री एसयूवी सेगमेंट को नई ऊंचाई देगी।
 
सेंट्रल वोल्वो के डीलर प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वोल्वो कार्स से जुड़ना रोमांचक अनुभव है। हमें विश्वास है कि मध्यप्रदेश के ग्राहकों को इस क्लास में सबसे अच्छा अनुभव देंगे। वोल्वो कार में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। मुझे विश्वास है कि हमारे सभी प्रोडक्ट इस क्षेत्र के लोगों को बहुत पसंद आएंगे और सेंट्रल वोल्वो भारत में वोल्वो कार्स को नए मुकाम पर ले जाने में सहायक होगा।
 
भारत में वोल्वो के यह मॉडल हैं उपलब्ध :  सैडान - एस 60 एवं एस 90। क्रॉस कंट्री - वी 40 क्रॉस कंट्री, वी 90 क्रॉस कंट्री और एस 60 क्रॉस कंट्री। एसयूवी - एक्ससी 60, एक्ससी 90, एक्ससी 90 टी 8 एक्सीलेंस। हैचबैक - वी 40।
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में तेज बारिश की चेतावनी