• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Tata Punch Specification
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (17:17 IST)

इन खूबियों के कारण लोगों को पसंद आ रही है माइक्रो SUV Tata Punch, जानिए कीमत

इन खूबियों के कारण लोगों को पसंद आ रही है माइक्रो SUV Tata Punch, जानिए कीमत - Tata Punch Specification
Tata मोटर्स ने अपनी माइक्रो SUV Tata Punch को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे पंच के नाम से भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस कार का लुक काफी दमदार है जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। जानिए खूबियां और कीमत।
 
इस माइक्रो एसयूवी में 1.2 लीटर का थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 85 बीएचपी की पावर पर 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
 
HBX कॉन्सेप्ट के साथ इस कार सबसे पहले पेश किया गया था। कंपनी ने इस कार Alfa आर्किटेक्टर पर तैयार किया गया है। इसी प्लैटफॉर्म पर अल्ट्रोज हैचबैक भी बनी है।
 
ऐसे में इस एसयूवी के अगर सामने से देखेंगे तो यह अल्ट्रॉज से काफी मिलता जुलता दिखता है। कार में स्पिल्ट हेडलैंप, एलईडी इंडिकेटर, राउंड फॉग लैंप मिलता है, वहीं डुअल टोन एलॉय व्हील्स व अराउंट टेल लाइट्स भी मिलते हैं। इस कार में रूफ भी मिलता है।
 
इस कार की भारतीय बाजार में टक्कर महिंद्रा KUV100 NXT, Maruti Suzuki Ignis के साथ है। इस कार की कीमत 4.5 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक हो सकती है।