TATA Harrier हुई महंगी, कंपनी ने 45000 रुपए तक बढ़ाई कीमत
टाटा मोटर्स ने Harrier एसयूवी के सभी वेरिएंट की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। टाटा मोटर्स ने Harrier एसयूवी को जनवरी 2019 में लॉन्च किया था। लांचिंग के बाद कार की कीमतों में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। कारों की कीमतों में करीब 45 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
अब टाटा हैरियर की कीमत 13.43 लाख से 17.30 लाख रुपए हो गई है। पहले इसके दाम 12.99 लाख से 16.95 लाख रुपए थे। हैरियर डार्क वेरियंट की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ाई गई है। एसयूवी के ड्यूल टोन वेरियंट की कीमत में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है।
हैरियर डार्क की कीमत 16 लाख से 17.30 लाख रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम) हो गई है। पहले इसकी कीमत 15.55 लाख से 16.85 लाख रुपए के बीच थी। 2019 में टाटा हैरियर की कुल बिक्री 15,276 यूनिट रही। जनवरी में लॉन्चिंग के बाद शुरुआती महीनों में इसकी बिक्री अच्छी रही, लेकिन पिछले कुछ महीनों में इसकी बिक्री में गिरावट आई है। पिछले 6 महीने में इसकी औसत प्रतिमाह सेल्स 1,000 यूनिट से कम रही है।