मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. strom r3 is cheapest electric car with the range of 200 kms
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (18:13 IST)

सिंगल चार्ज में 200 KM तक की दूरी करेगी तय, भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Strom R3

सिंगल चार्ज में 200 KM तक की दूरी करेगी तय, भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Strom R3 - strom r3 is cheapest electric car with the range of 200 kms
जल्द ही देश में एक ऐसी कार लॉन्च होने वाली है जिसकी कीमत किसी नॉर्मल हैचबैक कार जितनी होगी। भारत की इस सबसे सस्ती कार का नाम है Strom R3 जिसे स्ट्रॉम मोटर कंपनी जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी। इस कार की बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। ये कार असल में एक थ्री-व्हीलर है जो टू-सीटर कपैसिटी के साथ आती है।
 
Strom R3 की खूबियों की बात करें तो Strom R3 एक फुली एयर कंडीशंड 2-डोर, 2-सीटर और बड़ी सन रूफ वाली इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 1 लाख किलोमीटर या 3 साल की वारंटी के साथ मार्केट में उतारी जाएगी।
 
Strom R3 इलेक्ट्रिक कार में ग्राहकों को ट्रिपल टचस्क्रीन मिलेगी जो जेस्चर और वॉइस कंट्रोल के साथ मार्केट में अवेलेबल है। ये कार 3 ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है जिसमें ईको, नार्मल और स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं। इस कार में ग्राहकों को ऑन-बोर्ड चार्जर भी दिया जाता है।
कंपनी का कहना है कि Strom R3 को फुल चार्ज करने के बाद 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। ये रेंज किसी हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर जितनी है लेकिन इसकी कीमत के हिसाब से ये इलेक्ट्रिक कार आम आदमी की जरूरत के हिसाब से परफेक्ट साबित हो सकती है। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी को महज 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
 
कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक कंपनी इसे 4.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च करने वाली है। इस कीमत पर लॉन्च होने के बाद ये भारत की सबसे सस्ती कार बन जाएगी। Strom R3 का मुकाबला भारत में महिंद्रा eKUV से होगा जिसे इसे साल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कोरोना के बढ़ते कारों की लॉन्चिंग डेट आगे भी बढ़ सकती है।

स्ट्रॉम R3 को तीन वेरिएंट्स में उतारा जाएगा। इनमें R3 प्योर, R3 करेंट और R3 बोल्ट शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को अर्बन रोड्स के हिसाब से तैयार किया गया है। ये चलाने में आसन और वजन में हल्का है।
ये भी पढ़ें
ऑक्सीजन, संबंधित उपकरणों के आयात पर नहीं लगेगा मूल सीमा शुल्क, स्वास्थ्य उपकर