गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Omega Will launch cheap electric scooter
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (16:19 IST)

ओमेगा लांच करेगी सस्ते मेड इन इंडिया ई-स्कूटर और मोपेड

ओमेगा लांच करेगी सस्ते मेड इन इंडिया ई-स्कूटर और मोपेड - Omega Will launch cheap electric scooter
नई दिल्ली। सिंगा और सिंगा मैक्स हल्के इलेक्ट्रिक व्यावसायिक वाहन पेश कर चुकी कंपनी ओमेगा सीईको मोबिलिटी त्योहारी सीजन से पहले ई- स्कूटर एवं मोपेड लांच करने की तैयारी कर रही है। 
 
ओमेगा सीईकी मोबिलिटी एवं अंग्लियान ओमेगा ग्रुप के अध्यक्ष उदय नारंग ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि सिंगा और सिंगा मैक्स की डिलिवरी शुरू होने वाली है। इसके साथ कंपनी ने ई-दोपहिया वाहन बाजार में उतरने की अपनी योजना को तेजी से आगे बढ़ाते हुए अब ई स्कूटर और ई मोपेड को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।
 
उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों को लांच करने की तैयारी पूरी की जा चुकी है और अब इसका उत्पादन शुरू होने वाला है। ये वाहन पूरी तरह से मेक इन इंडिया की अवधारणा पर आधारित है और इनका डिजाइन भी देश में किया गया है। कंपनी पूरी तरह से आत्मनिर्भर भारत अभियान का समर्थन करते हुए ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा दे रही है और उसके सभी वाहन पूरी तरह से स्वदेश निर्मित हैं।
 
उन्होंने कहा कि सिंगा और सिंगा मैक्स का भी उत्पादन शुरू हो चुका है और अब इसकी डिलिवरी अगले महीने में शुरू हो जाएगी। लॉकडाउन के दौरान भी कंपनी ने 200 करोड़ रुपए के निवेश से निर्मित फरीदाबाद स्थित अपने संयंत्र में इन दोनों वाहनों के उत्पादन को गति देने का काम किया। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ ई-कॉमर्स कंपनियों को ही ये वाहन डिलीवर किए जाएंगे और इस वर्ष करीब 1500 वाहन डिलीवर किए जाएंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Porsche ने लॉन्च की 718 स्पाइडर, 718 केमैन जीटी 4 मॉडल, रफ्तार 300 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा