Maruti 5 जुलाई को लॉन्च करेगी 7 सीटर दमदार MPV Invicto, इतने लाख रुपए हो सकती है शुरुआती कीमत
Maruti MPV Invicto : देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) प्रीमियम वाहन खंड में बड़ी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की योजना के तहत 5 जुलाई को अपना नया मॉडल 'इनविक्टो' पेश करने जा रही है। एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने मंगलवार को साथ बातचीत में कहा कि कंपनी 3 कतारों वाली सीट से लैस एमपीवी/ एसयूवी खंड में अपने कदम मजबूती से बढ़ा रही है। खबरों के मुताबिक इस एमपीवी (Multi purpose vehicles) की कीमत 18.5 लाख से लेकर 30 लाख रुपए तक हो सकती है।
श्रीवास्तव ने कहा कि हमें लगता है कि 3 कतारों वाली सीट से लैस प्रीमियम एमपीवी/एसयूवी के लिए एक बाजार है। बाजार में ऐसे ग्राहक हैं, जो ऐसा प्रीमियम वाहन तलाश कर रहे हैं, जो या तो एमपीवी या एसयूवी हो या फिर दोनों की खूबियों से लैस हो।
उन्होंने कहा कि 3 कतारों वाली सीट से लैस एसयूवी/ एमपीवी खंड में पिछले वित्त वर्ष में लगभग 2.58 लाख वाहन बिके थे जिनमें से करीब 1.25 लाख वाहनों की कीमत 20 लाख रुपए से अधिक थी। इस पहलू को ध्यान में रखते हुए एमएसआई अपने नए मॉडल इनविक्टो के साथ प्रीमियम खंड में पैर जमाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह खंड तेजी से उभर रहा है और बड़ा होता जा रहा है।
कंपनी का नया मॉडल इनविक्टो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के साथ भागीदारी में विकसित हाइब्रिड मॉडल टोयोटा हाइक्रॉस पर आधारित होगा। टोयोटा और सुजुकी के बीच वैश्विक साझेदारी के तहत यह मॉडल विकसित किया गया है। टीकेएम देश में पहले से ही इनोवा हाइक्रॉस मॉडल बेच रही है। इसी मॉडल को कुछ डिजाइन एवं अन्य बदलावों के साथ मारुति सुजुकी इनविक्टो के तौर पर बाजार में पेश करेगी।
श्रीवास्तव ने कहा कि इनविक्टो के लिए 19 जून से बुकिंग शुरू करने की योजना है। इसे 5 जुलाई को बाजार में उतारा जाएगा। एमएसआई 10 लाख रुपए से कम कीमत वाले वाहन खंड में लगभग 60 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ अगुवा है और अब ऊंची कीमत वाले वाहन खंड में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना है। Edited By : Sudhir Sharma