Maruti Suzuki S Presso का CNG वैरिएंट, कीमत 5.90 लाख रुपए, जानिए कितना हुआ बदलाव
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने S Presso का नया सीएनजी (CNG) वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसके LXi वैरिएंटर की कीमत 5.90 लाख रुपए है। VXi variant के लिए आपको 6.10 लाख रुपए चुकाने होंगे। पेट्रोल वर्जन से कीमत की तुलना की जाए तो CNG में करीब 95,000 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे।
S Presso CNG नए K10C इंजन से पावर्ड है। कंपनी का कहना है कि Maruti Suzuki S Presso की देशभर में करीब 2.26 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। सीएनजी किट के साथ कंपनी ने कार में कुछ अपडेट्स भी किए हैं।
कार का इंजन सीएनजी मोड पर 57hp and 82Nm टार्क उत्पन्न करता है। अगर सेफ्टी की बात करें तो CNG स्ट्रक्चर की सेफ्टी के लिए कार में stainless steel के पाइप दिए गए हैं, जो लिकेज को रोकने के दौरान सीएनजी भरने में भी सुविधा देंगे।
हालांकि कार के बैच के अलावा exterior or interior में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं है। S Presso CNG वैरिएंट में ड्यूल एयरबैग्स दिए गए हैं। एबीएस विथ एबीडी के साथ रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर स्टैडर्ड के साथ दिया गया है। Edited by Sudhir Sharma