शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Honda Scooters BS 6 Launch
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जून 2019 (23:28 IST)

होंडा ने लांच किया नया स्कूटर एक्टिवा 125 बीएस 6, स्कूटर में हैं अनेक खूबियां

Honda Motorcycles and Scooters India। होंडा ने लांच किया नया स्कूटर एक्टिवा 125 बीएस 6, स्कूटर में हैं अनेक खूबियां - Honda Scooters BS 6 Launch
नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत स्टेज 6 मानकों पर आधारित अपना पहला नया स्कूटर एक्टिवा 125 बीएस 6 लांच करने की घोषणा की है।
 
कंपनी ने बुधवार को यहां यह घोषणा करते हुए कहा कि इस स्कूटर में नया 125 सीसी का ईएसपी पॉवर्ड एचईटी बीएस 6 पीजीएम एफआई इंजन लगाया गया है। इसमें नया साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, नया डिजिटल एनालॉग मीटर के साथ ही आइडलिंग स्टॉप सिस्टम और साइड स्टैंड इंडिकेटर भी दिए गए हैं।
 
कंपनी के विक्रय एवं विपणन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि प्रदूषणमुक्त वातावरण की दिशा में उनकी कंपनी अपने स्तर से सहयोग करने की कोशिश कर रही है और इसी क्रम में सरकार की ओर से बीएस 6 अपनाने के लिए निर्धारित समय से पहले उनकी कंपनी दोपहिया वाहन लांच कर रही है। यह स्कूटर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही कके अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Weather Updates: पारा 50 के पार, पर चुरू में जनजीवन सामान्य