• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Honda ACTIVA 5G
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 मार्च 2018 (15:20 IST)

दमदार फीचर्स के साथ आया Honda Activa 5G, जानिए कीमत

दमदार फीचर्स के साथ आया  Honda Activa 5G, जानिए कीमत - Honda ACTIVA 5G
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की एक्टिवा का नया वर्जन एक्टिवा 5जी लां‍च किया है। होंडा ने इसे ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था। कंपनी ने इसकी कीमत मात्र 54325 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी ने इस स्कूटर को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। कंपनी द्वारा इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। कंपनी ने इस स्कूटर में पुराने मॉडल से अलग डिजाइन के साथ उतारा है। इसके स्टाइल में भी बदलाव किया गया है।  कंपनी ने एक्टिवा 5जी के पॉजिशन लैम्म के साथ ऑल एलईडी हैडलैम्प के अलावा नए कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।
 
कैसा है इंजन : एक्टिवा 5जी में 109 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड बीएस 4 इंजन के अलावा ईको टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। इसका इंजन 8 बीएचपी पावर और 9 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। इसे सीवीटी यूनि‍ट के साथ भी उपलब्‍ध कराया जा रहा है। इस स्‍कूटर की टॉप स्‍पीड 83 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
 
ये भी हैं फीचर्स : इसके अलावा, नए फ्रंट हुक और मफ्लर के लि‍ए एक्‍स्‍ट्रा ड्यूरेबल प्रोटेक्‍टर है। इसके इंस्‍ट्रूमेंटल क्‍लचर को भी चेंज कि‍या गया है और अब इसे डि‍जि‍टल डि‍स्‍प्‍ले के साथ उतारा गया है। इसमें एडि‍शनल सर्वि‍स ड्यू इंडि‍केटर और ईको ऑप्‍शन है। इसमें होंडा के ग्राजिया की तरह ही 4 इन 1 हुक के साथ सीट ओपनर दिया गया है।
 
दो वैरिएंटर में किया लांच : कंपनी ने अपने इस स्कूटर को दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और डीलक्स वर्जन नें लॉन्च किया है। स्‍टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले डीलक्‍स वर्जन में एडिशनल फीचर्स दि‍ए गए हैं। इस स्‍कूटर में हर जगह नए क्रोम को लगाया गया है। कंपनी ने इसमें एलईडी हेडलैंप दिया है, साथ ही इसमें 18 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस स्कूटर के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉम्बो ब्रेक और मोबाईल चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें डिजिटल एनालॉग कंसोल और पुश बटन सीट ओपनर जैसे कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
गोरखपुर में योगी की पसंद नहीं थे उपेंद्र शुक्ला