• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Hero MotoCorp launches Indias first BS-VI motorcycle Splendor iSmart at Rs 65000
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (17:34 IST)

पॉवरफुल इंजन के साथ Hero ने लांच किया पहला BS-6 Splendor iSmart, कीमत है 64900

पॉवरफुल इंजन के साथ Hero ने लांच किया पहला BS-6 Splendor iSmart, कीमत है 64900 - Hero MotoCorp launches Indias first BS-VI motorcycle Splendor iSmart at Rs 65000
Hero MotoCorp ने अपना पहला  BS-6 Splendor iSmart भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इसकी कीमत 65000 हजार रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है।
 
भारत में BS-VI मानक अप्रैल 2020 से लागू होने वाले हैं और ऑटो कंपनियां अपने बीएस-6 मॉडल्स को बाजार में उतार रही हैं।
 
अचानक घोषणा के साथ ही हीरो ने इसे बाजार में उतार दिया। फीचर्स की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर बीएस-6 में 113.2 सीसी इंजन लगाया गया है, जो 9.1 बीएचपी का पॉवर देता है। इसके पिछले मॉडल में 109 सीसी इंजन लगा था। इंजन में कई बदलाव भी किए गए हैं।
कंपनी के मुताबिक इंजन को अपडेट किए जाने के बाद बाइक 45 प्रतिशत कम कार्बन मोनोऑक्साइड तथा 88 प्रतिशत कम नाइट्रोजन ऑक्साइड उत्सर्जित करेगी।
 
हीरो ने इसे इसे दो वैरिएंट डिस्क व ड्रम के ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है। बाइक के ग्राउंड क्लियरेंस को 15 मिमी बढ़ाकर 180 मिमी किया गया है।
कंपनी जल्द ही इसे देशभर के डीलर्स को सप्लाई करेगी। बाइक में पहली बार ऑइल फिल्टर लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि हीरो स्प्लेंडर बीएस-6 का नया प्लेटफॉर्म अब पहले से मजबूत और ताकतवर है। बाइक की सीट और ऊंचाई में किसी प्रकार का चेंज नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें
ट्रेड वॉर के बीच अमेरिका को मात देने के लिए चीन डेवलप कर रहा है 6G टेक्नोलॉजी