फोर्ड ने पेश की BS-6 मानक वाली फिगो, फ्रीस्टाइल और एस्पायर, जानिए क्या है इनके दाम
नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फोर्ड ने बुधवार को BS-6 के उत्सर्जन मानकों वाली अपनी काम्पैक्ट कार मॉडल फिगो, फ्रीस्टाइल और एस्पायर कारें पेश कीं। दिल्ली में इनकी शोरूम पर कीमत 5.39 लाख रुपए से लेकर 8.34 लाख रुपए के बीच है।
फोर्ड इंडिया ने एक बयान में कहा कि तीनों मॉडलों में पेट्रोल और डीजल इंजन- दोनों तरह के विकल्प उपलब्ध होंगे। इसके इंजन की क्षमता क्रमश: 1.2 लीटर से 1.5 लीटर होगी।
बीएस-6 मानकों वाली काम्पैक्ट हैचबैक फिगो की कीमत 5.39 लाख रुपए से लेकर 7.85 लाख रुपए है। वहां काम्पैक्ट सेडान एस्पायर की कीमत 5.99 लाख रुपए से लेकर 8.34 लाख रुपए है।
कंपनी के अनुसार उसकी काम्पैक्ट उपयोगी वाहन फ्रीस्टाइल की कीमत 5.89 लाख रुपए से 8.19 लाख रुपए होगी।
फोर्ड ने कहा कि कंपनी 2020 फोर्ड फिगो, फ्रीस्टाइल और एसपायर पर तीन साल या 1,00,000 कलोमीटर तक की विनिर्माता वारंटी देगी।