• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. 10-yr-old diesel, 15-yr-old petrol vehicles to be impounded : Noidas winter plan to check pollution
Written By
Last Modified: रविवार, 10 अक्टूबर 2021 (20:09 IST)

जब्त होंगी 10 वर्ष से पुरानी डीजल और 15 वर्ष पुरानी पेट्रोल गाड़ियां

जब्त होंगी 10 वर्ष से पुरानी डीजल और 15 वर्ष पुरानी पेट्रोल गाड़ियां - 10-yr-old diesel, 15-yr-old petrol vehicles to be impounded : Noidas winter plan to check pollution
नोएडा। गौतम बुद्धनगर प्रशासन ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में जिला पुलिस को 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों को जब्त करने के लिए कहा है।
 
गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा जारी 'शीतकालीन कार्य योजना' के अनुसार पुलिस को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है कि नोएडा या ग्रेटर नोएडा नहीं जाने वाले वाहन बाईपास या पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग करें।
 
योजना के अनुसार पुलिस से कहा गया है कि वह कड़ी निगरानी रखे और ‘स्पष्ट रूप से प्रदूषण करने वाले वाहनों’ को रोककर या नियम तोड़ने वालों को जुर्माना जारी करके दृष्टिगत उत्सर्जन के प्रति बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति रखे।
 
प्रशासन ने 6 अक्टूबर को सर्दियों से पहले विभिन्न सरकारी एजेंसियों और अधिकारियों को प्रदूषण की जांच के लिए 'शीतकालीन कार्य योजना' जारी की। सर्दियों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले गंभीर स्तर तक पहुंच जाता है। प्रशासन ने पुलिस को जिले में यातायात सघनता वाले स्थलों को सूचीबद्ध करने और उसके अनुसार एक परामर्श जारी करने को कहा।
 
योजना में कहा गया है कि चिह्नित यातायात सघनता वाले स्थलों पर सुचारू यातायात प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कर्मी और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को तैनात करें और उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में 10 साल से पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को जब्त करें।
 
पुलिस को फुटपाथों पर अतिक्रमण को रोकना सुनिश्चित करने के अलावा प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) मानदंडों पर कड़ी निगरानी रखने और सख्ती बरतने के लिए भी कहा गया है।
ये भी पढ़ें
महाकाल मंदिर परिसर में बॉलीवुड गाने पर बनाया वीडियो, बवाल मचने पर मांगी माफी