शुक्र ग्रह ने किया राशि परिवर्तन, 6 राशियों की धन संबंधी समस्या होगी दूर
Shukra Gochar Makar: 8 दिसंबर 2021 बुधवार को शुक्र ग्रह का मकर राशि में गोचर हो गया है। इस गोचर से 12 राशि में से 7 राशि वालों की धन संबंधी समस्या दूर हो जाएगी, क्योंकि शुक्र ग्रह धन, वैभव, सुख और समृद्धि प्रदान करने वाला ग्रह है। आओ जानते हैं कि कितन 6 राशियों ( 6 zodiac signs astrology ) के जीवन से आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी।
शुक्र ( Venus Transit Zodiac Changes ) : 8 दिसंबर 2021 को शुक्र का धनु से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे। शुक्र का मकर राशि में गोचर 8 दिसंबर 2021 को रात्रि 12:56 बजे से 30 दिसंबर 2021 को सुबह 9:57 बजे तक रहेगा।
1. मेष (Aries) : आपकी राशि के दशम भाव में इसका गोचर होगा। यह व्यापारिक जीवन के लिए अच्छा समय है। इससे भौतिक सुख-सुविधाओं का विस्तार होगा। पारिवारिक जीवन भी अच्छा गुजरेगा। नौकरी में भी उन्नती होगी। सेहत ठीक रहेगी। प्रॉपर्टी खरीदने के योग हैं। इस गोचर के दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
2. वृषभ (Taurus) : आपकी राशि के नवम भाव में शुक्र का गोचर होगा। इससे आपके भाग्य का आपको साथ मिलेगा। आपकी आर्थिक समस्या का हल होगा। नौकरी और व्यापार में अवसर का लाभ मिलेगा। धार्मिक यात्रा के भी योग बन रहे हैं।
3. मिथुन (Gemini) : आपकी राशि के आठवें भाव में शुक्र गोचर करेगा। आपकी नौकरी और व्यापार के लिहाज से यह गोचर आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत करेगा। हालांकि इससे अहंकार में वृद्धि होगी और जीवनसाथी से तनाव बढ़ जाएगा। जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखना होगा।
4. सिंह (Leo): आपकी राशि के छटवें भाव में शुक्र का गोचर होगा। इस गोचर से बाकी मामले को छोड़कर आर्थिक पक्ष बहुत ही शुभ और लाभ देने वाला रहेगा। मस्तिष्क और मन शांत रखेंगे तो बड़ा लाभ हो सकता है।
5. कन्या (Virgo) : आपकी राशि के पांचवें भाव में शुक्र का गोचर होगा। नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नति के योग हैं और व्यापारी हैं तो उन्नती होगी। आपको धन लाभ होने के प्रबल योग बन रहे हैं। अपने कार्य पर ही फोकस रखें मां लक्ष्मी की कृपा से आपको धन-लाभ होगा।
6. धनु (Sagittarius) : आपकी राशि के दूसरे भाव में शुक्र का गोचर होगा। इससे धन संबंधी समस्या दूर होगी और धन की आवक बढ़ेगी परंतु हद से ज्यादा खर्चे और आपका बुरा स्वभाव अच्छे समय को नष्ट कर सकता है।
हालांकि तुला (Libra), कुंभ (Aquarius) और मीन (Pisces) राशि के लिए भी आर्थिक दृष्टि से शुक्र का यह परिवर्तन शुभ है परंतु उनके जीवन में ऐसे कई घटनाक्रम भी होने की संभावना है जिसके चलते खर्चे बढ़ जाएंगे।
डिस्क्लेमर : यह जानकारी प्रचलित मान्यताओं पर आधारित है। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसके लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही कोई निर्णय लें।