शनि अमावस्या : आज shani देव को चढ़ाएं ये खास पान और मिठाई, प्रसन्न होकर देंगे वरदान
13 मार्च 2021 को शनि अमावस्या है। शास्त्रों में शनि अमावस्या बड़ा ही पवित्र दिन माना गया है। इस दिन यूं तो तेल में बनी सामग्री शनिदेव को अर्पित की जाती है लेकिन अगर आप 5 मिठाइयों का यह उपाय करें तो भी आपकी सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
पान कैसा हो : हर पान वाला जानता है कि देवता के लिए कैसा बीड़ा बनाया जाना चाहिए। फिर भी आप मीठा शाही पान बनाने के लिए कह सकते हैं जिसमें खोपरा बुरा, गुलकंद जैसी चीजें हो लेकिन तंबाकू और दूसरी सुगंधित सामग्री ना हो।
शनि अमावस्या के दिन शनि मंदिर में पीपल की जड़ के पास तिल गुड़ मिश्रित जल प्रवाहित करें। अब पीपल के गिरे हुए 5 पत्ते लेकर हाथों से या पानी से साफ करें। उस पर 5 अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां रखें। दीपक जला लें। पान का बीड़ा खोलकर रख दें। पीपल की 7 परिक्रमा दें और मिठाई व पान वहीं रखकर घर वापिस आएं।
5 मिठाई कौन सी :-
1. इमरती
2. जलेबी
3. मीठे पुए या गुलगुले
4. मालपुआ
5. पेठा
खास तौर पर शनिवार के दिन शनि अमावस्या पर यह खास पान और मिठाई अर्पित करने से प्रसन्न होकर वरदान देते हैं।