नौकरी की तलाश है तो यह 10 बहुत सरल और सुरक्षित टोटके आजमाएं
नौकरी हर इंसान की जरूरत है। लेकिन कई प्रयासों के बाद भी जब नौकरी न मिले तो स्वाभाविक रूप से हम भाग्य को कोसने लगते हैं। यह 10 उपाय हैं खास आपके लिए...
1. शनिदेव की आराधना
आप प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिर जाकर शनिदेव को सरसों तेल व काले तिल अर्पित करें व 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' मंत्र के 43 जप करें।
2.सात तरह के अनाज
सात तरह के अनाज मिलाकर अपने ऊपर से सात बार उतार लें व थोड़ा-थोड़ा कर सुबह-सुबह पक्षियों को खिलाना शुरू कर दें।
3. हनुमान जी की फोटो
अपने पूजा स्थान पर उड़ते हुए हनुमान जी की फोटो लगाएं व उनकी आराधना करें। आपके नौकरी के द्वार शीघ्र ही खुलने लगेंगे। आपको नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाना है तो घर से निकलने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
4. पीपल में जल
पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने से सभी देवता व अपने पित्र देव प्रसन्न होते हैं।
5 कुंए में दूध
किसी भी दिन पानी वाले कुंए में थोडा दूध डालें और इस बारे में किसी को भी न बताएं नौकरी पाने का यह एक कारगर टोटका है।
6 . शिवलिंग पर दूध
शिवलिंग पर दूध और पानी चढ़ाएं, थोड़े चावल व मीठा भी अर्पित करें। रोजाना शिवलिंग पर जल चढ़ाकर अक्षत यानी चावल अर्पित करना चाहिए।इस उपाय से अखंड लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
7. मां काली के मंदिर में चावल
प्रत्येक माह के पहले सोमवार को एक सफेद कपड़े में थोड़े काले चावल बांधकर मां काली के मंदिर में जाकर चढ़ाएं।
8. गणेश जी का चित्र
किसी भी गणेश चतुर्थी को गणेश जी का ऐसा चित्र घर पर लगाएं, जिसमें उनकी सूंड दाईं ओर मुड़ी हुई हो। उनकी आराधना करें। उनके आगे लौंग तथा सुपारी रखें। जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो इस लौंग तथा सुपारी को साथ लेकर जाएं, तो काम सिद्ध होगा।
9. इंटरव्यू देने जाते समय यदि रास्ते में कोई गाय नजर आ जाए तो उसे आटा-गुड़ खिला कर जाएं।
10. नौकरी की तलाश में जाएं तो उस दिन हल्दी मिले पानी से स्नान करें।