• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. India stuns South Korea in the Volleyball event of Asian Games
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (10:36 IST)

Asian Games में भारत ने किया बड़ा उलटफेर पिछले बार की सिल्वर मेडलिस्ट दक्षिण कोरिया को वॉलीबॉल में हराया

Asian Games में भारत ने किया बड़ा उलटफेर पिछले बार की सिल्वर मेडलिस्ट दक्षिण कोरिया को वॉलीबॉल में  हराया - India stuns South Korea in the Volleyball event of Asian Games
भारत की पुरुष वॉलीबॉल टीम ने बुधवार को यहां गत उप विजेता दक्षिण कोरिया को पांच सेट चले रोमांचक मुकाबले में हराकर उलटफेर के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए एशियाई खेलों के नॉकआउट चरण में जगह बनाई।

भारतीय टीम ने ग्रुप सी के अंतिम मैच में कोरिया को दो घंटे 38 मिनट में 3-2 (25-27 29-27 25-22 20-25 17-15) से हराया।मंगलवार को कंबोडिया को 3-0 से हराने वाला भारत पांच अंक के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रहा।

भारत के लिए अमित गुलिया और अशवाल राय ने शनदार प्रदर्शन करते हुए टीम को महत्वपूर्ण अंक दिलाए। भारत अगले दौर में चीनी ताइपे या मंगोलिया से भिड़ेगा।

भारत ने एशियाई खेलों में अपना पिछला पदक 1986 में कांस्य पदक के रूप में जीता था। इंडोनेशिया के जकार्ता में पिछले सत्र में भारतीय टीम 12वें स्थान पर रही थी।
भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने कंबोडिया पर 3-0 की जीत से किया एशियाई खेलों का आगाज

भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने मंगलवार को यहां एशियाई खेलों के अपने शुरुआती मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कंबोडिया को 3-0 से हरा दिया। भारत ने पूल सी के मैच में निचली रैंकिंग वाले कंबोडिया को 25-14, 25-13, 25-19 से आसानी से शिकस्त दी।

हांगझोउ खेलों में पुरुष वॉलीबॉल में कुल 19 टीमें भाग ले रही हैं। जापान, चीन और दक्षिण कोरिया को प्रतियोगिता की तीन सबसे मजबूत टीमें माना जाता है।वॉलीबॉल को सबसे पहले एशियाई खेलों में तोक्यो में 1958 में शामिल किया गया जिसमें भारत तीसरे स्थान पर रहा।

भारतीय पुरुष टीम ने इस खेल में अब तक तीन पदक जीते हैं। टीम 1962 में दूसरे स्थान पर रही थी जबकि 1986 में उसने कांस्य पदक जीता था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Asian Games में भारतीय महिला टीम बिना मैच जीते पहुंची सेमीफाइनल में, जानिए कैसे