• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Team India chose to bat against Srilanak in asia cup super four match
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (16:09 IST)

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर मैच में भारत करेगा पहले बल्लेबाजी

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर मैच में भारत करेगा पहले बल्लेबाजी - Team India chose to bat against Srilanak in asia  cup super four match
INDvsSL Toss Super Four : श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कोलंबो में यह उनका लगातार दूसरा मैच है। टीम इंडिया ने पिछले दिन 11  सितंबर को पाकिस्तान के साथ यहाँ मैच खेला जहां उन्होंने 228 रनों की शानदार जीत हासिल की, यह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर है। श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में भारत ने शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को मैदान पर उतारा है। दोनों टीमों का लक्ष्य अंक हासिल करना होगा।


 
टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, :एक टीम के रूप में आपके सामने अलग-अलग चुनौतियाँ आती हैं। हमने सुनिश्चित किया कि कल रात खेल के बाद हर कोई मैदान में उतरे। पिछला गेम हमारे लिए अच्छा था, हमने अच्छी बल्लेबाजी की और फिर अच्छी गेंदबाजी करके स्कोर का बचाव करने उतरे। लेकिन फिर से यह एक नया दिन और एक ताज़ा खेल है। पिच अलग दिख रही है, काफी सूखी दिख रही है और कोई घास नहीं है और इसलिए हम शार्दुल की जगह अक्षर को लेकर आए हैं। इससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है लेकिन हमारे पास तीन अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं
 
वहीं, श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने कहा, दासुन शनाका: हम भी पहले बल्लेबाजी करते। हमारी तुलना में वे काफी मजबूत टीम हैं लेकिन हमें अच्छा खेल खेलना होगा, हम किसी तरह खेल जीतने की कोशिश करेंगे। हम एक ही टीम के साथ जा रहे हैं
 
 
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
 
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
ये भी पढ़ें
Virat Kohli हर बार फोड़ते हैं 'पाकिस्तान' को, शतक बनाकर उन्होंने तोड़े कई रिकॉर्ड