'मुझे ऐसे मैसेज और कॉल आ रहे हैं कि भारत ने मैच फिक्स किया था" : Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar INDvsSL Match : पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट के इतिहास में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमे उन्होंने उन सभी लोगों की आलोचना की जो यह कह रहे हैं कि पाकिस्तान को एशिया कप ( Asia Cup) से बाहर करने के लिए टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ Super Four Match में जान बुझ कर हारना चाहती थी। उन्होंने कहा कि उन्हें कई जगह से यहाँ तक कि भारत से भी यह मैसेज आ रहे हैं कि मैच को Fix करवाया गया था। (Im getting messages and calls saying India fixed the match)
इस वक़्त एशिया कप का Super Four Stage श्रीलंका में खेला जा रहा है और भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा कर एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। इन दोनों के बीच जो मैच खेला गया था वह एक कड़ा मुक़ाबला था। इस मैच में 20 साल के Dunith Wellalage ने भारतीय बल्लेबाजों के पसीने छूटा दिए थे। दुनिथ के आगे भारतीय बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरसते दिखाई दे रहे थे।
20 साल के इस युवा ने इस मैच में Rohit Sharma और Virat Kohli सहित 5 विकेट चटकाए थे। जैसे-तैसे भारत ने श्रीलंका के सामने 214 का स्कोर रखा। श्रीलंका की पारी में भारतीय गेंदबाज, भारत को किसी तरह मैच में वापस लाने में कामयाब हुए और टीम इंडिया ने यह मैच 41 रनों से जीता। उनके लिए Dunith Wellalage ने 46 गेंदों में 42 रन बनानकर दूसरी पारी भी एक वक़्त पर कठिन बना दी थी। ऐसे में कई लोगों ने यह निष्कर्ष निकाल लिया था कि पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर करने के लिए भारत श्रीलंका से जान बुझ कर हारना चाहती थी इसलिए उन्होंने यह मैच फिक्स किया था।
शोएब अख्तर ने अपने वीडियो में उन सभी लोगों की आलोचना कर कहा कि कोई किस तरह से ऐसे बोल सकता है। उन्होंने कहा कि श्रीलंका का 20 साल का वह खिलाड़ी (Dunith Wellalage) जिसने इतनी मेहनत और भारत के सामने शानदार प्रदर्शन किया, श्रीलंका टीम जो फाइनल में पहुंचने के लिए इंडिया टीम पर दबदबा बना कर जितना चाहती थी, उसके लिए लोग कैसे इस तरह बोल सकते हैं