मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Afghanistan coach wraps head around the Net Run Rate miscalculation
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (14:07 IST)

Asia Cup में नहीं खत्म हो रहा नेट रन रेट विवाद, अफगानिस्तान के कोच ने दिया यह बयान

Asia Cup में नहीं खत्म हो रहा नेट रन रेट विवाद, अफगानिस्तान के कोच ने दिया यह बयान - Afghanistan coach wraps head around the Net Run Rate miscalculation
अफगानिस्तान Afghanistan  के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि उन्हें नेट रन रेट (NRR) की गणना की पूरी जानकारी नहीं थी और अगर उन्हें पता होता जो शायद एशिया कप में Srilanka श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ग्रुप मुकाबले के दौरान उन्हें फायदा हो सकता था। Asia Cup एशिया कप मैच में पहले बांग्लादेश से हारने के बाद अफगानिस्तान को ग्रुप बी में शीर्ष दो टीमों में शामिल होने और सुपर चार चरण के लिए क्वालीफाई करने के लिए मंगलवार को श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना था जिससे उसका नेट रन रेट बेहतर हो सके।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 291 रन बनाए।अफगानिस्तान अगर 37.1 ओवर में 292 रन का लक्ष्य हासिल कर लेता तो क्वालीफाई कर सकता था लेकिन वे अन्य अनुकूल संयोजन से अनभिज्ञ थे, जिससे 38.1 ओवर तक उनकी उम्मीदें बरकरार रहती।
अंधेरे में रहा अफगानिस्तान का 11वां बल्लेबाज

मोहम्मद नबी और हशमतुल्लाह शाहिदी जैसे खिलाड़ियों की बड़ी हिटिंग ने अफगानिस्तान को 37 ओवर में आठ विकेट पर 289 रन पर पहुंचा दिया।हालांकि यह मानते हुए कि नेट रन रेट पर श्रीलंका से आगे निकलने के लिए उन्हें अगली गेंद पर तीन रन चाहिए मुजीब उर रहमान बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में मारकर कैच दे बैठे।

यह मानते हुए कि वे पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं 11वें नंबर के बल्लेबाज फजलहक फारूकी ने राशिद खान को स्ट्राइक देने के बजाय ओवर खेलने की कोशिश की। ओवर की चौथी गेंद पर वह रक्षात्मक शॉट खेलने के प्रयास में पगबाधा हो गए।अगर अफगानिस्तान 37.2 ओवर में 293, 37.3 ओवर में 294, 37.5 ओवर में 295, 38 ओवर में 296 और 38.1 ओवर में 297 रन तक पहुंच जाता तो नेट रन रेट के आधार पर वह श्रीलंका से आगे निकल सकता था।
ट्रॉट ने कहा कि उनकी टीम को कई नेट रन रेट परिवर्तनों के बारे में जानकारी नहीं थी।ट्रॉट ने कहा, ‘‘हमें उन गणनाओं के बारे में कभी सूचित नहीं किया गया।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमें बस इतना बताया गया कि हमें 37.1 ओवर में जीत दर्ज करनी है। हमें यह नहीं बताया गया कि हम किन ओवरों में 295 या 297 रन तक पहुंच सकते हैं। हमें यह कभी नहीं बताया गया कि हम 38.1 ओवर तक क्वालिफाई कर सकते हैं।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
ICC ODI World Cup के लिए एकमात्र एसोसिएट देश नीदरलैंड्स ने घोषित की टीम