नाथद्वारा : 1 वोट से CM की कुर्सी से दूर रह गए थे सीपी जोशी
नाथद्वारा विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यह सीट देशभर में चर्चित सीट है
PR
2008 के चुनाव में सीपी जोशी जीत की हैट्रिक नहीं लगा सके
2008 के चुनाव में भाजपा के कल्याण सिंह और सीपी जोशी के बीच रोचक मुकाबला हुाअ था
इस सीट पर सिर्फ 1 वोट के अंतर से सीपी जोशी को हार का सामना करना पड़ा था
भाजपा के कुंवर विश्वराज सिंह मेवाड इस बार सीपी जोशी को चुनौती देंगे
5 बार विधायक रहने के अलावा वे एक बार भीलवाड़ा से सांसद भी रह चुके हैं
सीपी जोशी के कारण यह सीट कांग्रेस का गढ़ है, लेकिन भाजपा यहां कई बार भाग्यशाली रही है
यहां राजपूत, आदिवासियों और ब्राह्मण वोटों का दबदबा है
राजनीतिक विश्लेषकों की निगाहें नाथद्वारा सीट पर है