फेस मसाज के लिए आजमाएं चीन का ये प्राचीन ब्यूटी टूल

गुआ शा एक प्राचीन चीनी ब्यूटी टूल है, जिसे पत्थर से बनाया गया है। आइए जानते हैं इसको इस्तेमाल करने का तरीका...

Webdunia

गुआ शा से चेहरे पर मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है।

इससे त्वचा में कसावट आती है, और ये चेहरे से सूजन को भी कम करता है।

फाइन लाइन्‍स और झुर्र‍ि‍यों को कम करने में मदद म‍िलती है।

चेहरे की थकान, एक्‍ने की समस्‍या दूर करने के ल‍िए भी यह माल‍िश असरदार उपाय है।

इसके लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें और फेस ऑयल या सीरम लगाएं।

फिर गुआ शा स्टोन को गालों के बीच से कान की ओर स्लाइड करें।

इससे चेहरे के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद मिलती है।

अंदर से बाहर की ओर माल‍िश करते हुए अंडर आई, गाल, माथा, जबड़े, च‍िन एर‍िया को कवर करें।

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गुआ शा का इस्तेमाल 5-10 मिनट तक करें।