UP : साइकिल का बटन दबाने पर निकल रही कमल की पर्ची, SP ने EC से की शिकायत
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान के दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में आ रही दिक्कतों को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।
सपा ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा 27, बूथ संख्या- 417, साइकिल निशान पर वोट देने के बाद पर्ची कमल की निकल रही है। गंभीर आरोप है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करें।
सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त को अलग अलग लिखे पत्रों में कहा है कि सहारनपुर देहात के बूथ संख्या 304,311 की ईवीएम एक घंटे से खराब है वहीं बरेली में बहेड़ी विधानसभा की बूथ संख्या 170 पर ईवीएम खराब पड़ी है।
उन्होने लिखा कि संभल की गुन्नौर विधानसभा के बूथ संख्या 378 में ईवीएम खराब है जबकि शाहजहांपुर में कटरा विधानसभा के बूथ संख्या 114 पर साइकल वाला बटन काम नहीं कर रहा है।
सपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संबंधित बूथों पर ईवीएम को तत्काल दुरूस्त करने का आग्रह किया है वहीं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि मतदान शुरू होने के समय कुछ ईवीएम मशीनों में तकनीकी समस्या आई थी जिसे तत्काल दुरूस्त कर लिया गया है। सभी नौ जिलों में मतदान निर्विघ्न रूप से जारी है।