भारत ने कप्तान विराट कोहली की 49 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के से सजी 57 रन की जबरदस्त पारी से 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 152 रन बनाकर आसान जीत हासिल की।दुख वैसे मैच खत्म होने के 5 10 मिनट में ही खत्म हो गया, साली हार ही इतनी बेशर्मों वाली थी
— AjiHaan (@AjiHaaan) October 24, 2021
Anyone who is feeling bad about today's loss, please move on. The woke cricket team doesn't care about you.
— Vamangi Khaladkar (@RudraaShiv) October 24, 2021भारत ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 विश्व कप में अपने सभी पांच मुकाबले जीते थे लेकिन भारतीय गेंदबाज इस मुकाबले में एक भी पाकिस्तानी विकेट नहीं चटका पाए। जिस मैच को महामुकाबले की संज्ञा दी जा रही थी वह पूरी तरह एकतरफा साबित हुआ।इस कारण टीम इंडिया कोफैंस द्वारा लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
Even match fixing Captain never lost in World Cup against Pakistan
— Gappistan Radio (@GappistanRadio) October 24, 2021टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने पगबाधा कर दिया। आफरीदी ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर की पहली बेहतरीन गेंद पर लोकेश राहुल को बोल्ड कर दिया। राहुल आठ गेंदों में तीन रन बनाकर आफरीदी की बेहतरीन इनस्विंगर पर बोल्ड हुए।
IPL के शेर, पाकिस्तान के आगे ढेर!
First batting & now bowling. Everything is so pathetic from India. It is not even in contest. Zero excitement, zero entertainment. Faaltu ka activism karwa lo inse. That world cup winning record from Sachin-Sehwag era is gone it seems #INDvPAK
— Paresh Rawal fan (@Babu_Bhaiyaa) October 24, 2021क्रीज पर कप्तान विराट कोहली का साथ देने उतरे सूर्यकुमार यादव ने आठ गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाये और हसन अली की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों लपके गए। भारत ने अपना तीसरा विकेट 31 के स्कोर पर गंवाया। लेकिन इसके बाद विराट और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 53 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 60 रन था।
Mood across borders pic.twitter.com/pbZas08ONW
— Sagar (@sagarcasm) October 24, 2021पंत ने हसन अली के पारी के 12वें ओवर में दो छक्के लगाए। पंत स्पिनर शादाब खान की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को ऊंचा खेल गए और गेंदबाज शादाब ने अपनी ही गेंद पर कैच लपककर पंत की पारी का अंत कर दिया। पंत ने 30 गेंदों पर 39 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। भारत का चौथा विकेट 84 के स्कोर पर गिरा।
कपिल देव से लेकर धोनी तक की लेगसी एक पल में खराब कर दी इन ओवररेटेड फ्रॉड लोगो ने ...एक्टिविज्म ,पॉलिटिक्स ,विज्ञापन, प्रोपगेंडा ,देशविरोधी तत्वों को समर्थन ...सब कर लेंगे ये पर क्रिकेट पर ध्यान नही देंगे
— TPI (@ThePeevedIndian) October 24, 2021मैदान पर अब रवींद्र जडेजा उतरे। विराट ने पारी के 16वें ओवर में हसन अली की गेंदों पर दो चौके लगाए। विराट ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर टी -20 विश्व कप में अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया और विश्व कप में वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़कर सर्वाधिक फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट ने अगली गेंद पर चौका मारा जबकि जडेजा ने चौथी गेंद पर चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी मोहम्मद नवाज के हाथों लपके गए। जडेजा ने 13 गेंदों पर 13 रन में एक चौका लगाया।
Summed Up. #INDvPAK pic.twitter.com/c0RnuGMZgD
— Babu Bhaiya (@Shahrcasm) October 24, 2021जडेजा का विकेट 125 के स्कोर पर गिरा। इसके 11 रन बाद विराट को आफरीदी की गेंद पर रिजवान ने लपक लिया। हार्दिक पांड्या आठ गेंदों पर 11 रन बनाकर आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए। भारत की पारी 151 रन पर थमी। भुवनेश्वर चार गेंदों पांच रन बनाकर नाबाद रहे।पाकिस्तान की तरफ से आफरीदी ने 31 रन पर तीन विकेट, हसन अली ने 44 रन पर दो विकेट , शादाब ने 22 रन पर एक विकेट और हारिस राउफ ने 25 रन पर एक विकेट लिया।
End of an era.
आफरीदी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।लक्ष्य का पीछा करते हुए आजम और रिजवान के बीच की साझेदारी पाकिस्तान की भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी रही। यह भारत के खिलाफ किसी भी टीम की सबसे बड़ी साझेदारी थी। आजम और रिजवान ने सभी भारतीय गेंदबाजों को बखूबी खेला। दोनों बल्लेबाज भारत के तेज और स्पिन दोनों गेंदबाजों पर हावी रहे।Happy Diwali @TheRealPCB pic.twitter.com/P2Tc8FCkEQ
— Trendulkar (@Trendulkar) October 24, 2021
Kya maturity dikhayi haj Rizwan aur Babar ne . Talented cricketers and likeable characters. #INDvPAK pic.twitter.com/5tDXubESvc
— Rofl Gandhi 2.0 (@RoflGandhi_) October 24, 2021भारत के लिए इस मुकाबले में जिस मौके की बात की जा रही थी वह मैच के दौरान कहीं भी नहीं दिखा। वरुण चक्रवर्ती को गेम चेंजिंग गेंदबाज के रूप में पेश किया गया लेकिन वह भी कोई ख़ास असर नहीं छोड़ पाए। आजम ने 52 गेंदों पर नाबाद 68 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए जबकि रिजवान ने 55 गेंदों पर नाबाद 79 रन में छह चौके और तीन छक्के लगाए।
No one :
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीत का श्रेय पाकिस्तानी टीम को देते हुए कहा कि पाकिस्तानी टीम ने उन्हें खेल के हर विभाग में पछाड़ दिया जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस जीत का श्रेय पूरी तरह टीम प्रयास को दिया। भारत को अपने टी 20 इतिहास में पहली बार 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।Pakistanis today#INDvPAK pic.twitter.com/ycyC5i4x58
— khaled (@el_khxled) October 24, 2021
evil me #INDvPAK pic.twitter.com/Pre4rxKhFF
— Arun Lol (@dhaikilokatweet) October 24, 2021संक्षिप्त स्कोर:-