• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock markets fell for 3 days due to buying in banking stocks
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 सितम्बर 2022 (17:47 IST)

बैंकिंग शेयरों में लिवाली से शेयर बाजारों में 3 दिन की गिरावट थमी, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा

बैंकिंग शेयरों में लिवाली से शेयर बाजारों में 3 दिन की गिरावट थमी, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा - Stock markets fell for 3 days due to buying in banking stocks
मुंबई। बैंकिंग शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में पिछले 3 कारोबारी सत्र से जारी गिरावट सोमवार को थम गई और बीएसई सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़कर बंद हुआ। 30 अंकों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती झटकों से उबरते हुए 300.44 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 59,141.23 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 436.76 अंक तक चढ़ गया था।
 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.40 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,622.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, पॉवर ग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में बंद हुए, वहीं यूरोपीय बाजार भी दोपहर में गिरावट में कारोबार कर रहे थे जबकि अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को नुकसान में बंद हुए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.10 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने इस दौरान 3,260.05 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जर्मनी में प्लेन से उतारे गए पंजाब के CM भगवंत मान, यात्रियों ने कहा- शराब के नशे में लड़खड़ा रहे थे, AAP ने बताया प्रोपेगेंडा