शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. US wants to take Russia out of G20
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (08:58 IST)

Russia-Ukraine War: रूस को जी-20 से बाहर करना चाहता है अमेरिका, बाइडन ने जताई इच्छा

Russia-Ukraine War: रूस को जी-20 से बाहर करना चाहता है अमेरिका, बाइडन ने जताई   इच्छा - US wants to take Russia out of G20
ब्रसेल्स। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वे चाहते हैं कि रूस को जी (समूह)-20 से बाहर कर दिया जाए। यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर नाटो की आपात बैठकों के बाद ब्रसेल्स में गुरुवार को बाइडन ने उक्त टिप्पणी की।

 
जी-20, 19 देशों और यूरोपीय संघ का अंतरसरकारी मंच है, जो प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर काम करता है। बाइडन ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को अन्य वैश्विक नेताओं के साथ मुद्दा उठाया है।
 
उन्होंने कहा कि वे चाहेंगे कि समूह से रूस को बाहर किया जाए। अगर इससे इंडोनेशिया और अन्य असहमत होंगे तो वे कहेंगे कि यूक्रेन के नेताओं को बातचीत में शामिल होने की अनुमति दी जाए। बाइडन और पश्चिमी सहयोगियों ने गुरुवार को रूस पर नए प्रतिबंध लगाने और यूक्रेन को मानवीय सहायता देने का नया संकल्प लिया।
ये भी पढ़ें
क्या IPL पर मंडरा रहा है आतंकी खतरा? महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री ने दिया बड़ा बयान...