समुद्र में नहा रहे चार युवक डूबे, नौसेना का बड़ा ऑपरेशन, दो शव बरामद
मुंबई। मुंबई के जुहू बीच पर समुद्र में नहा रहे चार युवकों के डूबने की घटना से हड़कंप मच गया। नौसेना और सीजी चेतक ने शुक्रवार सुबह आईएनएस कोलाबा से इन युवकों की तलाश में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस ऑपरेशन में दो शव बरामद किए गए हैं, जिन्हें चॉपर अस्पताल भेजा गया है। मृतकों के नाम सोहैल और फरदीन शेख हैं। दोनों की उम्र 17 साल हैं।
सुबह साढ़े पांच बजे से गोताखोरों की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। हालांकि खराब मौसम के कारण गोताखोरों के लिए भी युवकों की तलाशी आसान नहीं है।
बताया जा रहा है समुद्र में डूबे सभी युवक डीएन नगर अंधेरी के रहने वाले थे। इनकी तलाश के लिए हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं।
जुहू पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर शाम 5 लोगों का ग्रुप जुहू बीच पर घूमने गया था। सभी लोग पानी में नहाने लगे इसी बीच लहरों ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे फरदिन सौदागर (17), सोहेल शकील खान (17), फैजल शेख (17), नजीर गाजी (17) समुद्र में डूब गए, जबकि वसीम खान (22) नाम का एक युवक मौके पर तैनात सुरक्षा रक्षकों द्वारा बचा लिया गया।